दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस ने बंद किया है गाज़ीपुर बॉर्डर और बदनाम हो रहा किसान: भारतीय किसान यूनियन - गाज़ीपुर बॉर्डर सील

Bharatiya Kisan Union: भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन से गाजीपुर बॉर्डर खुलवाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पुलिस के गाज़ीपुर बॉर्डर बंद करने से जनता परेशान हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 22, 2024, 3:24 PM IST

भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली-यूपी की सीमा गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की तरफ से 11 दिनों से बैरिकेडिंग की गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी से दिल्ली की तरफ आने और जाने वाली सर्विस रोड कई लेयर की बेरीकेडिंग से सील है, जबकि NH 9 पर दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. जिसके चलते रास्ता संकरा हो गया है.

इससे दोपहर और रात के समय ट्रैफिक पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ता लेकिन सुबह और शाम ऑफिस टाइम में कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है. गाजियाबाद से हर दिन लाखों की संख्या में नौकरपेशा लोग गाजीपुर बॉर्डर से होते हुए दिल्ली में प्रवेश करते हैं. ऐसे में लोगों के सामने अब बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है कि गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करना है तो एक घंटा जाम में फंसना होगा.

ये भी पढ़ें: बदरपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस बल के साथ ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह के मुताबिक गाजीपुर बॉर्डर को सील करना बेहद गलत है. संगठन ने सरकार को साफ संदेश दे दिया है कि हम फिलहाल गाजीपुर बॉर्डर नहीं जाएंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी कई बार कह चुके हैं कि हमारी गाजीपुर बॉर्डर जाने की कोई कॉल नहीं है. भारतीय किसान यूनियन ने पहले से ही 14 मार्च को गाजीपुर बॉर्डर पर कुछ करने की घोषणा कर रखी है. जब भी किसान गाजीपुर बॉर्डर जाएगा तो पहले से ऐलान करके जाएगा. पुलिस प्रशासन को जानकारी देकर गाजीपुर बॉर्डर जाएगा.

विजेंद्र सिंह का कहना है कि गाजीपुर बॉर्डर पर जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग और सीलिंग की है, उससे आम जनता बेहद परेशान हो रही है. घंटों जाम में जूझना पड़ रहा है. आम जनता को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसानों की वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगी हुई है. जब किसान गाजीपुर बॉर्डर की तरफ कुछ नहीं कर रहा तो क्यों गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगी हुई है.

लोग किसान नेताओं को फोन कर कर कहते हैं कि आपके कारण गाजीपुर बॉर्डर सील हुआ पड़ा है. ऐसे में हम लोगों को समझा रहे हैं कि बॉर्डर किसानों के कारण नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस की वजह से बंद है. हम साफ कर देना चाहते हैं कि गाजीपुर बॉर्डर किसानों के कारण बंद नहीं है. हमने गाजियाबाद जिला प्रशासन से गाजीपुर बॉर्डर खुलवाने के लिए निवेदन किया है.

ये भी पढ़ें: ट्रैक्टर से कलेक्ट्रेट घेराव के किसानों के ऐलान के बाद सुरक्षा चाक चौबंद, गाजीपुर बॉर्डर पर लगा भीषण जाम





ABOUT THE AUTHOR

...view details