धौलपुर.जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25000 के इनामी आदतन अपराधी एवं हिस्ट्रीशीटर सीताराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है. बदमाश विगत लंबे समय से पुलिस को गुमराह कर फरार चल रहा था. गोठियापुरा एवं भगतपुरा के रास्ते से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बसई डांग थाना प्रभारी घनश्याम सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देशन और बाड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ कमल कुमार जांगिड़ व बाड़ी सर्किल ऑफिसर एडिशनल एसपी नरेन्द्र कुमार के निकटतम सुपरविजन में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को पुलिस थाने के कांस्टेबल बालेंद्र कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि 25000 का इनामी बदमाश 49 वर्षीय सीताराम गुर्जर पुत्र भोगीराम गुर्जर निवासी मुरहन का पुरा कोठियापुरा से भगतपुरा की तरफ पैदल जा रहा है.