कोटा:शहर की नांता पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर बजरी परिवहन कर रहे 8 डंपर व ट्रोलो को पकड़ा. इस कार्रवाई में पांच डंपर और इनकी एस्कॉर्ट कर रही एक कार को भी जब्त किया है.
नांता थाना अधिकारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन और एडिशनल एसपी दिलीप सैनी के निर्देश पर अवैध बजरी परिवहन, भंडारण और खनन पर अभियान शुरू किया गया है. इसी के तहत बूंदी रोड पर ढोला मारू रिसोर्ट के नजदीक बजरी परिवहन कर कर रहे डंपर और ट्रोलों को रोका गया. इसे बजरी परिवहन का रवन्ना मांगा गया, लेकिन एक भी मौके पर रवन्ना उपलब्ध नहीं कराया है. ऐसे में सभी को डिटेन किया गया है. दूसरी तरफ, इन वाहनों को एस्कॉर्ट कर रही एक कार को भी पुलिस ने जब्त किया है. इस संबंध में खनन विभाग और परिवहन विभाग को सूचना दी गई है.
पढ़ें: पुलिस ने अवैध बजरी के शक में पकड़े 5 डंपर जांच कर छोड़े, न परिवहन विभाग को बुलाया न खनन विभाग को दी सूचना
पहले पकड़े डंपर छोड़ने की जांच जारी: इधर, कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने 9 अगस्त को बजरी के पांच डंपरों को पकड़ा था. इन्हें थाने पर लाकर खड़ा करवाया, लेकिन उन्हें जांच के बाद कुन्हाड़ी सीआई अरविंद भारद्वाज ने वैध रवन्ने बताते हुए छोड़ दिया था, जबकि सभी डंपर परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. बजरी के डंपर ओवरलोड और बिना नंबर के थे. यहां तक कि नियमों के तहत रवन्ने की जांच भी माइनिंग विभाग ही कर सकता है. इस पर सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कुन्हाड़ी में पकड़े गए पांच डंपरों को बिना परिवहन और खनन विभाग को सूचना दिए छोड़ने के मामले की जांच शुरू करवा दी गई है. यह जांच पुलिस उप अधीक्षक गंगासहाय शर्मा कर रहे हैं. फिलहाल उन्हें इसकी रिपोर्ट नहीं मिली है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.