नई दिल्ली:बीते दिनों दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी के ईमेल भेजे गए थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक निजी स्कूल के छात्र को पकड़ा है, जिसमें वह कथित रूप से शामिल था. जांच में सामने आया है कि वह एक समूह का हिस्सा था, जो कई महीनों से स्कूलों को धमकी देने वाले ईमेल भेज रहा था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्र से पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जिनसे यह पता चला कि वह और उसके साथी अन्य स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी भेजते रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने इन सबूतों को जांचने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों से मदद ली है, ताकि कानूनी कार्रवाई से पहले वेरिफिकेशन किया जा सके.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी धमकी भरे ईमेल के जरिए भेजे गए थे. तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने छात्र की लोकेशन ट्रेस की और उसे पकड़ लिया. जांच में यह भी पता चला कि आरोपी छात्र और उसके साथी तकनीकी रूप से सक्षम थे और वीपीएन का उपयोग करके धमकी भरे ईमेल भेजते थे. पुलिस अन्य छात्रों की भूमिका की भी जांच कर रही है.
बता दें कि इस पूरे मामले पर शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में दोपहर 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. लेकिन, किन्हीं कारणों से यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी गई है. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, स्कूल में बम की धमकी के बारे में बताने में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, ब्लूबेल्स स्कूल इंटरनेशनल, मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, मॉडर्न स्कूल, स्प्रिंगडेल्स स्कूल, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, सेंट कोलंबा स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल शामिल थे.