खूंटी: जिले में बड़े पैमाने पर की गई अवैध अफीम की खेती को विनष्ट करने के लिए पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर जुट गया है. लगातार अफीम की फसल के विनष्टीकरण के साथ-साथ ग्रामसभा और पंचायत स्तर पर बैठकें की जा रही हैं. जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों के साथ अफीम की खेती नहीं करने को लेकर शपथ भी दिलाई जा रही है. खूंटी, अड़की और सायको थाना क्षेत्रों में पुलिस के दबाव का असर दिखाई दे रहा है.
एफआईआर और जेल भेजे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी डर का फायदा उठाते हुए खूंटी पुलिस गांव तक पहुंच बना कर लोगों को अफीम नष्ट करने का निर्देश दे रही है. यही नहीं गांव वालों को अफीम की फसल नष्ट करने के साथ-साथ दोबारा नशे की खेती नहीं करने की शपथ दिलाई जा रही है.
इस अभियान में डीएसपी, सीओ समेत थाना प्रभारी शामिल हैं. डीजीपी और गृह सचिव के निर्देश के बाद विनष्टीकरण अभियान का तरीका बदला है और नतीजा है कि ग्रामीणों में पुलिस का डर साफ दिखाई देने लगा है. पुलिस के पहुंचते ही अब ग्रामीण पुलिस के पास पहुंच जा रहे हैं, जो कल तक पुलिस को देखकर दूर भागते थे. माना जा सकता है कि हो रही कार्रवाई और जेल जाने का खौफ ग्रामीणों को पुलिस के करीब पहुंचा दिया है.
जिला प्रशासन ने अफीम विनष्टीकरण खूंटी पुलिस के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था की है और अब एक तरफ पुलिस दल बल के साथ अफीम विनष्टीकरण में जुटी है, तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण भी प्रतिदिन दस बीस एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल पर ट्रैक्टर के माध्यम से जुताई कर विनष्टीकरण का कार्य कर रहे हैं. खूंटी पुलिस प्रशासन की सक्रियता से खूंटी थाना क्षेत्र के चालम, मुरही, सिलादोन, सायको थाना क्षेत्र के कूड़ापूर्ति, इंदीपीड़ी, तापिंगसेरा, उड़ीकेल, बूढ़ीमा, आड़ा, रायतोड़ांग, मारंगहादा थाना क्षेत्र के लानंदूप, लोबोदाग, अड़की थाना क्षेत्र के गीतिलबेड़ा, सोनपुर, सेल्दा समेत सुदूरवर्ती जंगल पहाड़ों के बीच लगाई गई अवैध अफीम को विनष्ट किया गया है.