झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध लॉटरी की चल रही थी छपाई, पुलिस ने लाखों की लॉटरी समेत कई सामान किया जब्त - Illegal lottery business in Pakur

Illegal lottery business in Pakur. पाकुड़ के अंजना गांव में पुलिस ने अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. एक घर में अवैध लॉटरी की छपाई चल रही थी. पुलिस ने मौके से लाखों की लॉटरी और अन्य उपक्रम जब्त किए हैं.

Illegal lottery business in Pakur
Illegal lottery business in Pakur

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 22, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 1:59 PM IST

अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़

पाकुड़:मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अंजना गांव में छापेमारी कर लाखों रुपये की लॉटरी समेत लैपटॉप, प्रिंटर व कटिंग मशीन जब्त की है. छापेमारी के दौरान लॉटरी कारोबारी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. उक्त जानकारी मुफ्फसिल प्रभाग के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर ने प्रेस वार्ता में दी.

पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अंजना गांव में बाबर शेख के घर पर काबिल शेख उर्फ टीपू और उसके अन्य साथियों द्वारा फर्जी लॉटरी टिकट छापकर आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जा रहा है. इसी सूचना पर एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों और जवानों ने जब बाबर शेख के घर पर छापेमारी की तो वहां 7 से 8 लोग मौजूद थे जो पुलिस को देखते ही फरार हो गये.

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि छापेमारी के दौरान 13 हजार 950 पीस लॉटरी, एक लैपटॉप, दो प्रिंटर और एक कटिंग मशीन जब्त की गयी. उन्होंने बताया कि लॉटरी का अवैध कारोबार काफी दिनों से चल रहा था और पुलिस इस पर नजर रख रही थी.

पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 39/24, भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (ए), 406, 420, 467, 468, 471/34 के तहत 8 को नामजद और अन्य को आरोपी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:अवैध लॉटरी के खिलाफ धनबाद पुलिस की कार्रवाईः करोड़ों रुपए की टिकट जब्त, चार के खिलाफ एफआईआर - Illegal lottery in Dhanbad

यह भी पढ़ें:पाकुड़ पुलिस की कार्रवाई, अवैध लॉटरी टिकट के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज

यह भी पढ़ें:लॉटरी निकलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का बोकारो पुलिस ने किया पर्दाफाश, ठग गिरोह के 11 अपराधी गिरफ्तार

Last Updated : Apr 22, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details