नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा दो पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो महिलाओं सहित छह आरोपियों को परी चौक के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और एक कार बरामद की है. यह गिरोह हनी ट्रैप के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करता था, और उनसे धन उगाही करता था. दरअसल, इस गिरोह की महिलाएं लोगों की अश्लील वीडियो बनाकर न सिर्फ उनसे धन उगाही करती थी, बल्कि उनसे मारपीट भी करती थीं. वे व्यक्तियों को फोन कर के अपने जाल में फंसा कर उन्हें बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थीं, जिससे डरकर लोग उनकी बात में आ जाते थे.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि हाल ही में इस गिरोह के सदस्यों ने युवती के जरिये मुरादाबाद निवासी असादुर रहमान को अपने जाल में फंसाकर पी 3 गोल चक्कर के पास बुलाया. असादुर रहमान अपने मित्र निजाम के साथ युवती से मिलने वहां पहुंच गया. इसके बाद युवती ने अपने सहयोगियों को दी कि दो लोग उसके जाल में फंस गए हैं. इसपर गिरोह का मास्टरमाइंड राज चौधरी योजना के तहत अपनी कार से साथियों संजना यादव, भूपेंद्र सिंह, फैजान अहमद व राहुल कुमार के साथ गोल चक्कर के पास बने बस स्टॉप पर पहुंचा.