गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम में बैठकर अमेरिका के लोगों से ठगी की जा रही थी. जी हां सुनने वालों के होश फाख्ता हो जाएंगे लेकिन ऐसा ही कुछ हो रहा था. गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर रेड डालते हुए 8 लड़कियों समेत 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.
फर्जी कॉल सेंटर पर रेड :गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के जरिए ख़बर मिली थी कि उद्योग विहार फेज-2, गुरूग्राम में फर्जी तरीके से कॉल सेन्टर चलाकर USA के नागरिकों को कस्टमर सर्विस देने के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी की जा रही है. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया. कॉल सेंटर पर पुलिस ने अचानक रेड डाली जिसमें उसका अवैध तरीके से संचालित होना पाया गया. पुलिस जांच में पता चला कि विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही थी. पुलिस ने इस दौरान कॉल सेंटर के मैनेजर और 8 लड़कियों समेत कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में दिल्ली, बिहार, हरियाणा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर और मध्यप्रदेश के रहने वाले आरोपी शामिल है.
विदेशी नागरिकों को ठगते थे :आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी गौरव बक्शी इस कॉल सैन्टर का मैनेजर है और वो अपने साथियों/कर्मचारियों के साथ मिलकर इस कॉल सेंटर को चलाता है. कॉल सेंटर मैनेजर को लगभग 1.5 लाख रुपए और बाकी कर्मचारियों को प्रतिमाह 30 हजार रुपए का वेतन मिलता था. कॉल सेंटर के मैनेजर से पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि ये लोग फरवरी 2024 से इस पूरे रैकेट को संचालित कर रहे थे. आरोपी विदेशी मूल के नागरिकों को Software Support/Accounting Support की कस्टमर केयर सर्विस प्रदान करने के नाम पर ठगी किया करते थे. आरोपी गूगल पर एक नामी कंपनी के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर से ऐड चलवाते थे. विदेशी नागरिकों उस नंबर को सर्च करने के बाद जब कॉल करते थे तो वो इनके पास कॉल सेंटर में आया करती थी. तब ये विदेशी नागरिकों को खुद को एक नामी कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर उनकी समस्या दूर करने के नाम पर उनके कंप्यूटर में स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर सिस्टम का रिमोट एक्सेस हासिल कर लिया करते थे और उनकी समस्या को दूर करने के नाम पर 200 से 1000 डॉलर तक एक पेमेंट गेटवे के जरिए हासिल कर लिया करते थे. आरोपियों ने अकाउंटिंग कंपनी के नाम पर एक फिशिंग वेबसाइट भी बनाकर रखी थी. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 सीपीयू भी बरामद किए हैं.