उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर में पुलिस की बर्बरता; महाकुंभ से अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं पर बरसाई लाठियां, कई घायल - POLICE BRUTALITY IN SULTANPUR

सुल्तानपुर की कूरेभार थाना पुलिस का विवादों से रहा है नाता, 4 दिन पहले भी श्रद्धालुओं पर लाठी बरसाने का लगा है आरोप

Etv Bharat
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2025, 3:39 PM IST

सुल्तानपुर: महाकुंभ से स्नान कर अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं पर सुल्तानपुर पुलिस ने बेरहमी से लाठियां बरसाईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि ये श्रद्धालु अमरोहा जिले के रहने वाले थे. श्रद्धालुओं ने पुलिस लाठीचार्ज को लेकर जमकर हमला बोला साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

जाम के बीच पुलिस ने बरसाई लाठियां
घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कूरेभार थाना क्षेत्र में भारी जाम लगने के कारण यातायात बाधित हो गया था. श्रद्धालु सड़क जाम में फंसे हुए थे, लेकिन पुलिस ने हालात को कंट्रोल करने के बजाय उन पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे भगदड़ मच गई और कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.

अस्पताल में इलाज कराते घायल (Video Credit; ETV Bharat)

कूरेभार पुलिस का विवादों से नाता
बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब कूरेभार पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. चार दिन पहले भी इसी थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस श्रद्धालुओं से अभद्रता करते और लाठियां बरसाते दिख रही थी. इसके अलावा, अयोध्या मार्ग पर श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता करने का वीडियो पहले सामने आ चुका है.

प्रशासन के दावे पर उठे सवाल
लाठीचार्ज की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन गोलमोल जवाब दे रहा है. जब अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पहले किसी भी घटना से इनकार किया. बाद में, जब उन्हें बताया गया कि घायल श्रद्धालु मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं, तो उन्होंने सफाई दी कि अमरोहा के श्रद्धालुओं की गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था और इसमें पुलिस की कोई भूमिका नहीं है.

स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग
पुलिस की इस बर्बरता को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज निंदनीय है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं प्रशासन की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, और लोग न्याय की मांग कर रहे है.

यह भी पढ़ें:सहारनपुर में किसानों का ट्रैक्टर तोड़ प्रदर्शन; कलेक्ट्रेट गेट को गिराया और एडीएम को कुचलने की कोशिश, जमकर हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details