छत्तीसगढ़

chhattisgarh

लाउडस्पीकर रोकेगा बाजार में चोरियां, चोर गिरोह को मिलेगा मुंह तोड़ जवाब - Police awareness campaign

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 7:51 PM IST

Police awareness campaign रामानुजगंज थाना क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं थी. चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने और नागरिकों को जागरूक करने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका निकाला है. इसके लिए पुलिस लाउडस्पीकर के माध्यम से बाजार में लोगों को जागरुक कर रही है.campaign to stop theft in market

Police awareness campaign
लाउडस्पीकर रोकेगा बाजार में चोरियां (ETV Bharat Chhattisgarh)

रामानुजगंज :रामानुजगंज के साप्ताहिक बाजार में मोबाइल फोन और कीमती सामान की चोरी होने की शिकायतें बढ़ने से आम लोग काफी परेशान हैं. चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह बाजार में सक्रिय रहते हैं.जो कीमती सामान में हाथ साफ करके भाग जाते हैं.लगातार चोरी की घटना होने से पुलिस के लिए भी परेशानी बढ़ रही है.लगातार हो रही चोरी को रोकने के लिए पुलिस ने साहसी कदम उठाया है.

एसपी के निर्देश पर जागरुकता अभियान :रामानुजगंज थाना प्रभारी ललित यादव ने ईटीवी भारत को बताया कि एसपी डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देश पर लगातार बाजार और शहर के व्यस्ततम इलाके में गश्त की जा रही है. संदिग्ध व्यक्तियों पर अंकुश लगाने के लिए निगरानी दल का गठन किया गया है.

लाउडस्पीकर रोकेगा बाजार में चोरियां (ETV Bharat Chhattisgarh)

''आए दिन यह सूचना मिलती है कि मोबाइल चोरी हो गया और कुछ घटनाएं होती हैं. जिसे सचेत करने के लिए ऑटो रिक्शा पर लाउडस्पीकर लगाकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप अपना सामान सुरक्षित रखें और सुरक्षित रहें. सतर्क रहेंगे तो जागरूकता अभियान जारी रहेगा. प्रत्येक साप्ताहिक बाजार में अभियान चलाकर लोगों को ये कहा जा रहा है कि संदिग्धों के बारे में सूचना थाने में दें.''- ललित यादव,थाना प्रभारी



साप्ताहिक बाजारों में सक्रिय है चोर गिरोह :आपको बता दें कि रामानुजगंज सीमावर्ती क्षेत्र है. झारखंड की सीमा से इलाका लगा हुआ है. साप्ताहिक बाजारों में खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इन बाजारों में काफी भीड़ रहती है .इसी का फायदा उठाकर शातिर चोरों का सक्रिय गिरोह चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. इन घटनाओं को रोकने अब रामानुजगंज पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है.

जगदलपुर में वन वे का ट्रायल फेल, बस्तर कलेक्टर ने जल्द ट्रैफिक समस्या निपटान का दिया आश्वासन - Jagdalpur Trial one way fail
दुर्ग यातायात पुलिस की अनोखी पहल, हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं - Durg Traffic Polices rule to control accidents
यातायात नियमों को लेकर बस्तर पुलिस अलर्ट, 22 पुलिसकर्मियों का कटा चालान - Bastar police alert For traffic

ABOUT THE AUTHOR

...view details