बोकारोःपुलिस मेंस एसोसिएशन, पुलिस एसोसिएशन और जैप एसोसिएशन की संयुक्त बैठक शुक्रवार को बोकारो में हुई. इस दौरान पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने बोकारो एसपी के खिलाफ धनबाद सांसद ढुलू महतो के द्वारा इस्तेमाल किए गए अभद्र भाषा पर आपत्ति जताई और इसकी घोर निंदा की. इस दौरान पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों ने सांसद ढुलू महतो से इस मामले पर माफी मांगने की मांग की है.
शंकर रवानी की हत्या के बाद सांसद ने फोन से की थी एसपी से बात
बताते चलें कि बोकारो में गुरुवार शंकर रवानी हत्याकांड के बाद धनबाद के भाजपा सांसद ढुलू महतो आपे से बाहर हो गए थे. उन्होंने मौके पर पहुंचकर मोबाइल से बोकारो एसपी से बात की थी. इस दौरान उन्होंने एसपी के साथ अभद्र तरीके से बात की थी. साथ ही उन्होंने डीजीपी और कोयलांचल प्रक्षेत्र के डीआईजी को फोन कर एसपी के निलंबन की मांग की थी. इस बात की चर्चा पूरे जिलेभर में हो रही है. वहीं प्रकरण के बाद पुलिस जवानों और पुलिस पदाधिकारियों में सांसद ढुलू महतो के प्रति आक्रोश है.
सांसद की भाषा पुलिस का मनोबल तोड़ने वाली हैः पुलिस एसोसिएशन