नई दिल्लीः दिल्ली की द्वारका जिले की पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के 3 गुर्गो को गिरफ्तार किया है. जिनके नाम अमन लाठर, रितिक लाठर, और योगेश उर्फ जोगी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक द्वारका जिले में फिरौती की 2 वारदाते हुई थी. जिनमें दिल्ली पुलिस ने शूटरों को भी गिरफ्तार किया था. लेकिन ये जानने वाली बात थी इन शूटर्स को हथियार कौन दे रहा था.
पुलिस के मुताबिक, जब गिरफ्तार हुए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो दिल्ली पुलिस को कई लीड्स मिली थी. जिसपर काम करते हुए इन तीनों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ और जांच में अमन लाठर नामक शख्स का नाम सामने आया जो गंगसर सोनीपत का रहने वाला है, वो जॉनी भाई और काला भाई (काला जठेड़ी) का एसोसिएट बनकर USA से एक्सटॉर्शन के काम ऑपरेट कर रहा था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक रोहित लाठर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर है और फायर अलार्मिंग का काम किया करता था. उसने अब तक अलग-अलग शूटर्स को 12 से ज़्यादा हथियार मुहैय्या करवा चुका है. गिरफ्तार बदमाश ऋतिक लाठर ने सोनीपत में भी एक हत्या की प्लानिंग की हुई थी. इसके लिए उन्होंन रेकी भी की थी लेकिन किसी वजह से वह वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. जबकि जोगेश ऊर्फ जोगी जिसने नजफगढ़ में एक वारदात जिसे USA में बैठे अमन लाठर ने आदेश दिया था. उस मामले में इसे गढ़चिरौली से गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में ये दोबारा अवैध हथियारों की तस्करी में लग गया. द्वारका के एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां शूटआउट का मुख्य आरोपी था जिसकी गिरफ्तारी के बाद बाकी सबकी लीड मिली.