कुल्लू:जिला पुलिस ने मंगलवार को पतलीकूहल में 15 मील के पास ब्यास नदी से 22 साल की एक युवती का शव बरामद किया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद कुछ ही घंटों में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों युवती के दोस्त हैं. आखिरी समय में युवती इन्हीं के साथ थी. वहीं, पुलिस की टीम अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचोक मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि आखिर युवती की मौत किन कारणों के चलते हुई हैं. जानकारी के मुताबिक मृतक युवती 7 अगस्त को अपने दोनों दोस्तों (आरोपी) से मिलने के लिए ओल्ड मनाली गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. मृतक युवती के पिता ने पुलिस थाना मनाली में बेटी के लापता होने की शिकायत भी दर्ज करवाई थी.
एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्र कार्तिकेयन ने जानकारी देते हुए कहा कि 'शव मिलने के बाद पुलिस ने युवती के दोनों दोस्तों निशात और अर्चित को हिरासत में लिया था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती और उसके दोनों दोस्त शनाग के समीप एक होटल मे ठहरे थे. जहां युवती की मौत हो गई. युवकों ने इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे 15 मील के समीप नदी में फेंक दिया. युवती की आईडी और मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. दोनों युवकों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है. युवती की मौत कैसे हुई यह फिलहाल नहीं कहा जा सकता. उसकी मौत नदी में फेंकने से पहले हुई थी या नदी मे फेंकने के बाद इसका पता पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही चलेगा.'
बता दें कि मृतक युवती कुल्लू की रहने वाली थी, जबकि दोनों आरोपियों में एक कुल्लू और दूसरा मंडी का रहने वाला है. युवती के पिता स्विट्जरलैंड, जबकि माता कुल्लू की रहनें वाली हैं.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में 15 मील के पास नदी में मिला युवती का शव, दोस्त से मिलने के लिए गई थी ओल्ड मनाली