कोडरमा: झारखंड सरकार के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के सेवन व बिक्री को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत तिलैया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड के मोड़ के पास से लगभग 20 पुड़िया व तिलैया बस्ती से लगभग 1 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में गांधी स्कूल रोड निवासी छोटू कुमार व तिलैया बस्ती निवासी सुरेंद्र राम के नाम शामिल हैं.
बता दें कि तिलैया बस्ती निवासी नकुल राम ने ही अपने पिता सुरेंद्र राम और अपनी मां के खिलाफ तिलैया थाना में कुछ दिन पहले आवेदन देकर गांजा बेचने की शिकायत की थी. साथ ही जांच की भी मांग की गई थी. तिलैया थाना में दिए गए आवेदन में नकुल ने बताया कि उनके पिता, छोटा भाई और उनकी मां देर रात तक घर में संचालित दुकान के बाहर असामाजिक तत्वों का मजमा लगाकर रखते हैं और कई प्रकार के नशीले पदार्थों की बिक्री किया करते हैं.