झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गांजा बेचते दो दुकानदार गिरफ्तार, बेटे की शिकायत पर पुलिस ने बाप को दबोचा - Two Ganja Shopkeepers Arrested - TWO GANJA SHOPKEEPERS ARRESTED

Ganja Vendors. मादक पदार्थों के सेवन व बिक्री को लेकर अभियान के तहत कोडरमा के तिलैया थाना में गांजा बेचने वाले दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 20 पुड़िया और लगभग एक किलो गांजा भी बरामद किया है.

police-arrested-two-shopkeepers-selling-ganja-in-koderma
गिरफ्तार गांजा दुकानदार को ले जाती पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 25, 2024, 9:17 PM IST

कोडरमा: झारखंड सरकार के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के सेवन व बिक्री को लेकर लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत तिलैया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में तिलैया थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड के मोड़ के पास से लगभग 20 पुड़िया व तिलैया बस्ती से लगभग 1 किलो गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में गांधी स्कूल रोड निवासी छोटू कुमार व तिलैया बस्ती निवासी सुरेंद्र राम के नाम शामिल हैं.

बता दें कि तिलैया बस्ती निवासी नकुल राम ने ही अपने पिता सुरेंद्र राम और अपनी मां के खिलाफ तिलैया थाना में कुछ दिन पहले आवेदन देकर गांजा बेचने की शिकायत की थी. साथ ही जांच की भी मांग की गई थी. तिलैया थाना में दिए गए आवेदन में नकुल ने बताया कि उनके पिता, छोटा भाई और उनकी मां देर रात तक घर में संचालित दुकान के बाहर असामाजिक तत्वों का मजमा लगाकर रखते हैं और कई प्रकार के नशीले पदार्थों की बिक्री किया करते हैं.

सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और दुकान से गांजा बरामद किया गया. तिलैया थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसकी रोकथाम हेतु कई जगहों पर सूचना बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं, जिसके तहत आम लोगों से मादक पदार्थों के सेवन न करने की अपील की जा रही है. इसके साथ ही मादक पदार्थ बेचने वालों की सूचना देने के लिए पुलिस ने एक मोबाइल नम्बर भी सार्वजनिक की है. सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:घर में चल रहा था दशकर्म श्राद्ध, दो सगे भाइयों की हो गई डूबने से मौत

ये भी पढ़ें:हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, पांच गाड़ियां आपस में टकराईं, तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details