कुचामनसिटी:शहर के एक होटल में तोड़फोड़ करने और कर्मचारियों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई कुचामनसिटी पुलिस ने सीकर के रींगस थाना पुलिस की टीम के साथ की. पुलिस ने आरोपियों से एक लग्जरी गाड़ी भी जब्त की है.
शुक्रवार को कुचामन शहर के काला भाटा की ढाणी में राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी के घर के सामने स्थित एक होटल में कई गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने तोड़फोड़ की थी. साथ ही होटल कर्मचारियों से मारपीट की थी. पुलिस जांच में सामने आया कि होटल मालिक ने मुख्य आरोपी मूलाराम से होटल में खाने के बकाया रुपए मांगे थे. इसी वजह से होटल में तोड़फोड़ और कर्मचारियों से मारपीट की थी. कुचामनसिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी मूलाराम उर्फ मूल सिंह और एक अन्य आरोपी कृष्ण कुमार को पकड़ा है. अन्य नामजद आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.