जयपुर. जयपुर पुलिस आयुक्तालय की सीएसटी ने राजधानी के चित्रकूट इलाके में स्थानीय पुलिस के साथ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इनके कब्जे से पांच अवैध हथियार और 15 कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस से बचकर भागने के प्रयास में एक बदमाश चोटिल हो गया. एक बदमाश राजू ठेहट गैंग का सक्रिय गुर्गा बताया जा रहा है, जबकि दूसरा दौसा में हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था. अब पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (जयपुर पश्चिम) नीरज पाठक ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी और चित्रकूट थाना पुलिस ने वांछित बदमाश पृथ्वीपाल सिंह और उजागर सिंह को गिरफ्तार किया है. पृथ्वीपाल दौसा में हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था. उजागर सिंह राजू ठेहट गैंग का सक्रिय बदमाश है और जवाहर सर्किल थाना पुलिस को उसकी करीब 9 महीने से तलाश थी.
पढ़ें: मौज-मस्ती व अय्याशी के लिए चुराता था कार, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर...चोरी की छह कारें भी बरामद
मुखबिर की सूचना पर घेरकर पकड़ा:उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो बदमाश किसी से मिलकर आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर पृथ्वीपाल सिंह और उजागर सिंह को पकड़ लिया. तलाशी में पृथ्वीपाल सिंह के पास दो अवैध पिस्तौल, दो देसी कट्टे और 12 कारतूस मिले हैं. जबकि उजागर सिंह के पास एक पिस्तौल और तीन कारतूस मिले हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस की घेराबंदी देखकर बदमाश भागने लगे. इसके चलते पृथ्वीसिंह के एक पैर में चोट लग गई.
किससे मिलने आए, क्या थी साजिश:प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि पृथ्वीपाल दौसा में हत्या के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था, जबकि उजागर सिंह की जयपुर के जवाहर सर्किल थाना पुलिस को करीब 9 महीने से तलाश थी. उस पर इनाम भी घोषित है. अब पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि ये दोनों बदमाश चित्रकूट में किससे मिलने आए थे और किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में हथियार लेकर आए घूम रहे थे. जब्त किए गए हथियारों के बारे में भी पुलिस पूछताछ में जुटी है.