नई दिल्ली: राजधानी में करोलबाग थाने की पुलिस टीम ने बिहार के रहने वाले दो सेंधमार को गिरफ्तार किया है. ये दिल्ली के घरों को टारगेट करके वहां चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से कैश, मोबाईल, लॉक तोड़ने वाला औजार और चाकू बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से घरों में सेंधमारी और चोरी के दो मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.
आरोपियों की पहचान शेख रजक उर्फ सोनू और शेख मुल्ला के रूप में हुई है. यह दोनों बिहार के कटिहार के रहने वाले हैं. ये दिल्ली के प्रसाद नगर, पटेल नगर, मैदान गढ़ी, पालम गांव और मालवीय नगर थाना इलाके में आठ वारदात को अंजाम दे चुके हैं. डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी से करोल बाग और प्रसाद नगर के दो मामलों का खुलासा किया गया है. इनके पास से 54 हजार रुपए, चाकू, स्क्रू ड्राइवर, लोहे की रॉड, ताला काटने वाला कटर और चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है.