दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - three accused arrested in noida - THREE ACCUSED ARRESTED IN NOIDA

Three accused arrested in noida: नोएडा में पुलिस ने दो अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्या हैं दोनों मामले, आइए जानते हैं..

नोएडा में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा में तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 17, 2024, 10:45 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के दो अलग अलग थाने की पुलिस द्वारा बुधवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में दो चोरों द्वारा ट्रैक्टर पर लदे 150 बोरी सीमेंट लेकर गायब हो गए थे. दोनों आरोपियों को सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से सीमेंट लदा ट्राली और ट्रैक्टर बरामद हुआ है. उनकी पहचान उन्नाव निवासी 25 वर्षीय तकदीर और कानपुर निवासी 24 वर्षीय आशिफ के रूप में हुई है.

दोनों ने गिझौड़ गांव से ट्रैक्टर चोरी की थी. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चोरी के ट्रैक्टर और ट्राली को बेचने के लिए मथुरा ले जाने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. ट्रैक्टर को बेचने के लिए आरोपियों ने एक व्यक्ति से सौदा भी तय कर लिया था. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों का आपराधिक इतिहास पता कर रही है.

वहीं, दूसरे मामले में एक वेयरहाउस से करीब साढ़े चार लाख रुपये के मोबाइल चोरी किए गए थे, जिसमें आरोपी छह महीने बाद पकड़ में आया. तीनों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. दरअसल, बीते दो फरवरी को फेज तीन थाने में दी थी शिकायत में यूसेन लाजिस्टिक कंपनी के अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया था कि उनकी कंपनी अमेजन कॉरपोरेशन का कार्यभार संभालती है. कंपनी का मुख्य काम, वेयरहाउस का रख-रखाव और वहां से सामान की आवाजाही की देखरेख करना है.

यह भी पढ़ें-GTB अस्‍पताल शूटआउट केस में पु‍ल‍िस को म‍िली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ताओं में शाम‍िल तीसरा आरोपी ग‍िरफ्तार

21 जनवरी को कंपनी का स्टॉक चेक करने पर पता चला था कि पांच आईफोन गायब है. जांच के दौरान इस बात की पुष्टि हो गई कि आईफोन की चोरी आलोक सिंह नाम के कर्मचारी ने की है. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई. टीम आरोपी की तलाश में लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी पर सफलता नहीं मिल रही थी. इस बीच जब आरोपी गढ़ी गोल चक्कर पर किसी काम के लिए आया, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें-कई आपराधिक मामलों में शामिल दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के सामान बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details