देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटनाओं का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने बरेली के शातिर नकबजन को पत्नी सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में चोरी हुए 21.50 लाख नगदी भी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया है.
बता दें 24 नवंबर को भगत सिंह रावत निवासी सारथी बिहार नेहरू कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने रात में खिड़की तोड़कर नगदी और कुछ सफेद धातु के सिक्के चोरी कर लिये हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. घटनास्थल के आस-पास ओर आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. जिसके बाद जानकारी मिली कि गैर प्रान्त के कुछ नकबजन घटना की तारीख के आस-पास देहरादून कोर्ट में पेशी पर आए हुए थे. ये बंद घरों के नकबजनी को अंजाम देते हैं. आरोपियों के संबंध जानकारी करने पर उनका सहारनपुर मुरादाबाद बिजनौर बरेली आदी जनपदों से पेशी में आने का पता चला. जिस पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए जानकारियां जुटाई गई. उनमें से एक नकबजन प्रमोद पाल निवासी जिला बरेली कुछ समय पहले हरिद्वार और देहरादून क्षेत्र में सक्रिय होने की जानकारी मिली. जिसकी तलाश के लिए मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रमोद ओर आरोपी की पत्नी विमलेश को नगदी और सामान के साथ अंबाला बरेली से गिरफ्तार किया गया.