उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ई रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, लूट के इरादे से किया मर्डर - e rickshaw driver murder - E RICKSHAW DRIVER MURDER

Dineshpur murder, Udham Singh Nagar latest news, Udham Singh Nagar crime news: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में दो दिन पहले की गई ई रिक्शा चालक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसी ने 80 रुपए में ई रिक्शा को बुक किया था और बाद में लूटपाट के इरादे से चालक का मर्डर कर दिया था.

rudrapur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 21, 2024, 7:29 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर पुलिस ने ई रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा कर दिया है. हत्या की वजह लूटपाट बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को लूट का मोबाइल भी बरामद हुआ है.

सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि दिनेशपुर थाना क्षेत्र में ई रिक्शा चालक की लाश मिली थी. लाश खेत में पड़ी हुई थी. मृतक की शिनाख्त जगदीश सिंह के रूप में हुई थी. जगदीश सिंह के शरीर पर चोट के कई निशान थे. इसीलिए पुलिस इस मामले में हत्या की आशंका जता रही थी, पुलिस ने आज 21 सितंबर शनिवार को इस मामले का खुलासा कर दिया.

पुलिस ने बताया कि जगदीश सिंह 19 सितंबर को रोजाना की तरफ घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था, लेकिन देर रात तक भी वापस नहीं आया था. परिजनों ने उसे काफी ढूंढा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच 20 सितंबर को जगदीश सिंह की लाश खेत में मिली.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध चिन्हिंत किया गया, जिनकी पहचान राहुल विश्वास निवासी दिनेशपुर के रूप में हुई. पुलिस ने राहुल विश्वास को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो सारा सच सामने आ गया.

पुलिस को आरोपी के पास से जगदीश सिंह का मोबाइल भी मिला. पुलिस ने आरोपी को आनन्दखेडा से मोहनपुर जाने वाली सड़क के अरेस्ट किया. इसके अलावा आरोपी से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लूट के इरादे से उसने सामान लाने के बहाने ई रिक्शा को 80 रुपए में बुक किया था.

इसके बाद आरोपी ई-रिक्शा चालक जगदीश सिंह को अपने साथ घटना स्थल तक ले गया, जहां आरोपी ने पत्थर मारकर जगदीश सिंह की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने जगदीश सिंह को मोबाइल लूट लिया. आरोपी पर दिनेशपुर और गदरपुर थाने सात मुकदमे दर्ज है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details