राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सास की हत्या के आरोप में दामाद सहित चार गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच - MURDER OF WOMAN

बांसवाड़ा की राजबाग थाना पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में दामाद सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

murder of woman
राज तालाब थाना (ETV Bharat banwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2024, 9:53 PM IST

बांसवाड़ा: राज तालाब थाना पुलिस ने अगरपुरा में अपनी सास की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मृतका के दामाद सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में यह भी सामने आया है कि मृतका पर गोली उसके दामाद ने नहीं चलाई थी, बल्कि दोस्त सोयम ने चलाई थी. इधर इसी मामले में दामाद ने अपनी पत्नी पर भी चाकू से वार कर दिया था. इस मामले में भी तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस प्रकार पुलिस ने कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि सास की हत्या के आरोप में अजय भोई और उसके तीन साथियों गुजरात के दाहोद निवासी सोयम उर्फ चॉकलेट पुत्र बाबू भाई बबेरिया, गढ़ी के सालिया निवासी भाविक पुत्र धनेश्वर वैष्णव और प्रतापगढ़ जिले के तालाब खेड़ा निवासी विनोद उर्फ कल्टी पुत्र नानूराम ढोली को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: बीमा राशि के लिए पत्नी ने प्रेमी और बहन के साथ मिलकर रची पति की हत्या की साजिश... ऐसे हुआ खुलासा

गोली अजय के मित्र ने चलाई थी:राज तालाब थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि घटना के दिन अगरपुरा में आरोपी अजय भोई एक बाइक पर और दूसरी बाइक पर सोयम और भाविक पहुंचे. भाविक बाइक चला रहा था. अजय ने सोयम और भाविक को पूरी गली दिखाई. गली के बाहर बैठी नंदा खराड़ी की लोकेशन भी दिखा दी. इसके बाद नंदा खराड़ी के घर से दूर गली के साइड में बाइक लेकर खड़ा हो गया. अजय का इशारा मिलते ही सोयम ने नंदा के पेट पर तमंचा अड़ा कर 2 फायर किए और कुछ ही दूरी पर अजय बाइक लेकर खड़ा था. ऐसे में दोनों अजय की बाइक पर बैठ कर भाग निकले. आगे जाकर इनकी बाइक स्लिप हो गई. इसके बाद आरोपी अजय प्रतापगढ़ में जाकर छिप गया.

ये था मामला:21 दिसंबर को अगरपुरा में नंदा खराड़ी नामक महिला को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी 25 दिसंबर को अस्पताल में मौत हो गई. महिला के पति कैलाश पुत्र भेमा खराड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें उसने बताया था कि अजय भोई ने हत्या करने की नीयत से 2 फायर किए थे.

यह भी पढ़ें: घर के बाहर गाली गलौच करने से टोकना पड़ा भारी, युवकों ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जानें क्या है पूरा मामला

फायरिंग में घायल हो गया था: थानाधिकारी सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर को आरोपी अजय भोई के भागने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले आरोपी बिजली घर के पास जंगल में छिप गया. पुलिस को देखते ही फायर कर दिया था. क्रॉस फायरिंग में वह घायल हो गया था. तभी से वह महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती था. सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी की भी चाकू मारा था:थानाधिकारी ने बताया कि इससे पहले अक्टूबर में आरोपी अजय ने पत्नी गुंजन पर चाकू से वार किया था. जांच के बाद सोमवार को कालिका माता निवासी मितराज सिंह पुत्र दीपेश सिंह, वाहन उपलब्ध कराने और शरण देने के आरोप में गोपाल पुत्र विठला निवासी बुड़वा थाना कलिंजरा और मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी लाखन सिंह पुत्र निर्भय सिंह को गिरफ्तार किया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था.

साले का भी किया था अपहरण:उन्होंने बताया कि इससे पहले आरोपी ने साले का मार्च में अपहरण कर लिया था. वह इस मामले में जेल भी जा चुका. पुलिस रिकॉर्ड से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में यूपी के रामपुर के रहने वाले और हाल इंदिरा कॉलोनी निवासी समीर उर्फ चांदबाबू पुत्र असगर गली की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में जब आरोपी जेल भेज दिया गया तो उसकी पत्नी गुंजन की शादी मृतक नंदा ने दूसरे घर में कर दी थी. इसके बाद से विवाद हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details