रुड़की:मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. इस दौरान विधायक के समर्थकों ने दूसरी पार्टी के समर्थकों के मकान पर पत्थरबाजी की. साथ ही अभद्र व्यवहार भी किया. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस की ओर से इस मामले में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
बता दें कि मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के समर्थकों ने जीत की खुशी में मंगलौर में बिना अनुमति विजय जुलूस निकाला था. विजय जुलूस निकालने के दौरान जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने दूसरी पार्टी के समर्थकों के मकानों पर पत्थर बरसा दिए. इसके साथ ही उपद्रवियों ने पुलिस के साथ भी अभ्रद्र व्यवहार किया. इस मामले में पुलिस ने संगीता, एसआई नवीन नेगी और नौशाद की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.