उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में रील्स का चस्का पड़ा भारी, पुलिस ने पांच क्रिएटर्स को किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला - REELS MAKERS ARRESTED IN ROORKEE

धनौरी गंगनहर लोहे के पुल पर अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बना रहे थे क्रिएटर्स, पुलिस ने कसे पेंच

REELS MAKERS ARRESTED IN ROORKEE
रुड़की में रील्स का चस्का पड़ा भारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2024, 9:22 PM IST

Updated : Dec 16, 2024, 9:37 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में गंगनहर पर बने लोहे के पुल पर अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो और स्टंट वाली वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले तीन युवक और दो युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल पांचों युवक युवतियां रील बनाकर सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की फिराक में थे. वे वीडियो बनाने के लिए गंगनहर पर बने लोहे के पुल पर पहुंचे. पुलिस सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

बताते चलें, आज के समय में रील बनाने का बुखार लोगों के सिर पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दूसरा या फिर तीसरा इंसान आपको ऐसा मिल ही जाएगा जो कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील बनाकर डालता होगा, हालांकि रील बनाने में कोई बुराई भी नहीं है, मगर कुछ लोग रील के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. वे बेहद खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आते हैं. इसी को लेकर हरिद्वार जिले में एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

रुड़की में रील्स का चस्का पड़ा भारी (ETV BHARAT)

जिसके चलते पिरान कलियर थाना क्षेत्र की धनौरी चौकी के प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज को शिकायत मिली कि कुछ युवक युवतियां कई दिनों से इंस्ट्राग्राम रील्स के लिए हरिद्वार और धनौरी गंगनहर के लोहे के पुल पर अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो बनाते हैं. वे एक दूसरे को धक्का देकर गिराने और बचाने के कंटेंट बना रहे हैं. इस सूचना पर चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज अपनी टीम के साथ नहर किनारे पहुंचे. उन्होंने नहर में स्टंट कर रहे 3 युवक सचिन जायसवाल पुत्र पलटू राम निवासी ग्राम रहमतपुर थाना कलियर, अनस पुत्र जमशेद निवासी अकबरपुर ढाढ़ेकी थाना मंगलौर, निरंजन पुत्र कविलाश निवासी सिसवन जिला सिवान बिहार, और 2 युवतियों को बाहर निकाला.

पुलिस पूछताछ करने पर उन्होंने बताया अश्लील और स्टंट वाली वीडियो से व्यूज़ और फॉलोअर्स जल्दी बढ़ते हैं, इसीलिए सभी मिलकर वीडियो बनाते हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया और चौकी लेकर पहुंची. पुलिस अब पांचों युवक युवतियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई में जुट हुई है.

ढे़ं-ऋषिकेश गंगा किनारे अश्लील रील्स बनाने वाले निकले पति-पत्नी, पुलिस ने पहनाई हथकड़ी

Last Updated : Dec 16, 2024, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details