उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दूल्हे ने दोस्तों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया, बोला- शादी के लिए रुपये चाहिए थे - POLICE ARRESTED FIVE ACCUSED

Police arrested five accused : पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

फर्रुखाबाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया
फर्रुखाबाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 6:33 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में कोतवाली मोहम्मदाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 घंटे में एक लूट का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई रकम बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में एक बदमाश ने शादी में पैसे की जरूरत होने पर दूल्हे ने दोस्तों संग लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में किया.


एसपी आलोक प्रियदर्शी ने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. 24 घंटे में लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटी गई नगदी भी बरामद की है. उन्होंने बताया कि शादी में रुपए की जरूरत को लेकर दूल्हे ने अपने दोस्तों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि शंकरपुर के रहने वाले अनंगपाल सिंह के साथ 13 नवंबर को गोसरपुर तिराहे पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. लुटेरों ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर पीड़ित से 3 लाख 89 हजार 400 रुपये लूट लिए थे. जिसके बाद बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने मुकदमा दर्जकर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस ने शंकरपुर के रहने वाले चंचल, अनुपम, विजय, अक्षय कुमार और जयंत यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटे गए 3 लाख 89 हजार 400 रुपये आरोपियों से बरामद किए हैं. बताया कि लूटी गई रकम की शत प्रतिशत बरामदगी हुई है. पूछताछ में आरोपी चंचल ने बताया कि मेरे साथी आरोपी जयंत की शादी 28 नवंबर को थी. उसकी शादी में पैसे की जरूरत होने पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : व्यापारी की 13 साल की बेटी को चाकुओं से गोदकर मार डाला, लूट के लिए घर में घुसे बदमाश

यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, तीसरा मौके से हुआ फरार, 25 दिन बाद पुलिस को मिली कामयाबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details