झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में कारोबारी पर फायरिंगः गोलीकांड में शामिल पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

पाकुड़ पुलिस ने गोलीकांड में शामिल पांच अपराधी को हथियार समेत गिरफ्तार किया है.

police-arrested-with-weapons-five-criminals-involved-firing-incident-in-pakur
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2024, 8:28 PM IST

पाकुड़: जिला में कारोबारी पर फायरिंग के मामले का खुलासा पुलिस ने किया है. इस गोलीकांड में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने हथियार व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पांचों अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अन्य अपराधियों की धर पकड़ को लेकर संभावित ठिकानों पर पुलिस छापामारी कर रही है. ये जानकारी पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार सम्मेलन कर दी है.

एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को पाकुड़िया-महेशपुर मुख्य सड़क किनारे लूटपाट की घटना को अंजाम देने के दौरान व्यवसायी अजय भगत को गोली मार दी गयी थी. जिस कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए और घटना को अंजाम देने कर बाद सभी अपराधी बाइक से भाग गये थे. इस मामले के उद्भेदन के लिए एक टीम बनायी गयी और टीम में शामिल अधिकारियों ने पाकुड़ एवं अन्य थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

कारोबारी पर फायरिंग के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार (ईटीवी भारत)

एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दुमका जिला के गोपीकांदर थाना ओमडोदाहा से लखीराम मिर्धा, पाकुड़ में हिरणपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा से संजय मिर्धा, महेशपुर थाना क्षेत्र के डूमरघाटी से चांद मड़ैया, पाकुड़िया थाना क्षेत्र के तेतुलिया से विश्वजीत मिर्धा और काली प्रसाद गोराई शामिल हैं. इस घटना में इस्तेमाल किये गए देसी कट्टा के अलावा 8 जिंदा कारतूस, दो बाइक, 4 मोबाइल एवं एक हेलमेट को जब्त किया गया है.

इसके अलावा एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि ये सभी अपराधी लूटपाट के अलावा पत्थर व्यवसायियों को धमकी देकर राशि भी उसूली करने का काम करते थे. इन लोगों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस गैंग के एक और सदस्य फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है.

पाकुड़िया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ही सीएसपी में लूटपाट की घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने बताया कि यह दूसरे गैंग के अपराधी हैं. उसका सुराग मिल गया है, जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा. एसपी ने बताया कि अपराधियों को हथियार सप्लाई करने वालो की भी जानकारी पुलिस को मिली है और सप्लायर भी जल्द गिरफ्तार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ से दुमका आकर करते थे चोरी, पुलिस ने धर दबोचा, 18 बाइक बरामद

पाकुड़ पुलिस के शिकंजे में चोर गिरोह, दो अपराधी गिरफ्तार - Theft gang

लूट और छिनतई को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक अपराधी गिरफ्तार - Police arrested criminal

ABOUT THE AUTHOR

...view details