गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला क्षेत्र में महिला जनप्रतिनिधि के शारीरिक शोषण का मामला सामने आया था. पीड़िता की थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पकड़ने में गौरेला पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बिलासपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है.
युवती ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप : मामला बीते अक्टूबर माह का है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने गौरेला थाना में 28 अक्टूबर 2024 को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने पेंड्रा निवासी आरोपी पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था. पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि आरोपी उसके किये गए कार्यों का सत्यापन करने के एवज में हमेशा उसका शारीरिक शोषण करता था. आरोपी जनपद पंचायत कार्यालय में भी उसके साथ गलत कार्य करता था और उसकी आपत्तिजनक फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी देता था.
फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज : पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. शिकायत दर्ज कराने की खबर लगते ही आरोपी फरार हो गया था, जिसको पुलिस सरगर्मी से तलाश रही थी. एक माह से अधिक समय बीतने के बाद पुलिस को खबर मिली कि आरोपी पेंड्रा में अपने दूसरे मकान के अंदर ही छिप कर रह रहा है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के ठिकाने में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया.पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म काबुल कर लिया है.
इस केस की जांच पड़ताल मेरे द्वारा किया जा रहा है. यह केस एससी एसटी एक्ट से संबंधित होने की वजह से जांच के दौरान आरोपी को 4 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने जुर्म कबूल किया है. आरोपी के पास से उसका मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किया गया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड के लिए अदालत में पेश किया, जहां से उसे सेंट्रल जेल बिलासपुर भेजा गया है : श्याम कुमार सिदार, एसडीओपी, गौरेला
दुष्कर्म के आरोपी को भेजा जेल :पीड़िता ने शिकायत में आरोपी के मोबाइल लैपटॉप पर उसकी आपत्तिजनक फाइल होने की बात कही थी. इसलिए पुलिस ने आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप को भी जब्त कर लिया है. चूंकि मामला एक्ट्रोसिटी की भी धाराएं पुलिस ने लगाई थी तो आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने विशेष न्यायालय बिलासपुर में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है.