धमतरी :धमतरी कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी. जिससे परेशान युवती ने पुलिस में शिकायत की थी. इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म : पुलिस के मुताबिक, एक पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाना धमतरी में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया कि धमतरी निवासी आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया है. 20 अगस्त 2022 से 16 नवंबर 2022 के बीच उसने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. इस बीच जब पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. इससे परेशान होकर पीड़िता धमतरी के सिटी कोतवाली थाना पहुंची और लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया.