उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी में हारा 20 लाख रुपए, फिर रच डाली खुद के अपहरण की साजिश, हरिद्वार में दोस्तों संग मना रहा था पिकनिक - Kanpur News - KANPUR NEWS

कानपुर की गजैनी पुलिस ने गुरुवार को खुद के अपहरण की साजिश (Kanpur News) रचने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी सट्टे में 20 लाख रुपए हारा था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 5, 2024, 7:24 PM IST

कानपुर :कानपुर साउथ के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक युवक को खुद के अपहरण की कहानी रचना महंगा पड़ गया. गुजैनी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि आरोपी ऑनलाइन सट्टेबाजी में 20 लाख रुपए हार गया था. इसके बाद खुद के अपहरण की साजिश रचकर दूसरे राज्य में दोस्तों संग पिकनिक मनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, कानपुर साउथ के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बर्रा के रहने वाले राधेश्याम कटियार ने बीते तीन दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि उनके बेटे अंकुर कटियार का अपहरण कर लिया गया है और फिरौती में 20 लाख रुपए मांगे गए हैं. गुजैनी थानाध्यक्ष विनय तिवारी ने फौरन मुकदमा दर्ज किया और डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार के आदेश के बाद क्राइम ब्रांच और गुजैनी पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि कॉल करने वाले अपहरणकर्ता और अपहरण हुए अंकुर की लोकेशन हरिद्वार में है.

पुलिस के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं ने अंकुर की बात उसकी बहन से कराई तो उसने कहा कि दो आदमी घर आएंगे उन्हें रुपए दे देना. इसके बाद सिविल ड्रेस में पुलिस और क्राइम ब्रांच अंकुर के घर के पास घूमने लगे. थोड़ी देर बाद बाइक से रुपए लेने पहुंचे युवक को पुलिस ने दबोच लिया. पूछताछ में युवक शोभित ने बताया कि वो तो अंकुर का दोस्त है और अंकुर ने उससे रुपए उधार लिए थे और अंकुर का फोन आया था कि वो हरिद्वार में है, घर जाकर रुपए ले लो. इसके बाद पुलिस शोभित की बताई जगह हरिद्वार पहुंची और अंकुर को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में गुजैनी थानाध्यक्ष विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक झूठे अपहरण की कहानी खुद अंकुर ने रची थी, जिसे हरिद्वार से गिरफ्तार कर बुधवार रात को टीम गुजैनी थाने लाई. अंकुर ने बताया कि वह ऑनलाइन सट्टे और महंगे शौक के चलते कर्जदार हो गया था. उसके ऊपर लगभग-लगभग 20 लाख रुपये कर्जा हो गया था. उसने शोभित से भी रुपए उधार लिए थे और चुका नहीं पा रहा था. धीरे-धीरे और कर्ज बढ़ता जा रहा था. कर्जा चुका न पाने की वजह से उसने अपहरण की साजिश रची और खुद का मोबाइल नंबर बंद करके दोस्तों के साथ हरिद्वार चला गया था. पुलिस ने अंकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : नौकरी के बहाने बुलाकर किया अपहरण: ऑनलाइन ठगी न करने पर डंडों तथा बेल्ट से पीटा, 8 अपहरणकर्ता गिरफ्तार - Cyber Crime in Lucknow

यह भी पढ़ें : जेई की बेटी का अपहरण कर 3 करोड़ की फिरौती मांगने का आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details