जोधपुर: शहर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट परिसर में हुई 70 लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया है कि चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है. आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि आरोपी पहले फ्लैट मालिक के आफिस में काम करता था. किसी विवाद के चलते उसने नौकरी छोड़ दी. बाद में आनलाइन गेमिंग का चस्का लग गया. इससे कर्ज बढ़ गया. उसे उतारने के लिए उसने अपने पुराने मालिक के यहां चोरी कर ली.
चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया (ETV Bharat Jodhpur) कार्यवाहक डीसीपी पश्चिम निशांत भारद्वाज ने बताया कि बोरानाडा थाना क्षेत्र स्थित अरिहंत अदिता अपार्टमेंट परिसर में रहने वाले भवानी सुथार के यहां चोरी हुई थी. वे मूलत: बालोतरा के सरवडी पुरोहितान के रहने वाले हैं. गत 21 दिसंबर को एक समारोह में शामिल होने के लिए वे परिवार सहित बाहर गए थे. अगले दिन उनके पड़ोसियों ने बताया कि उनके फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है. वे वापस आए और घर में गए तब चोरी का पता चला.
पढ़ें: एक्टिव हुआ कच्छा गैंग! घर से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हुए बदमाश
भारद्वाज ने बताया कि पीड़ित भवानी ने 23 दिसंबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसमें उन्होंने बताया कि उनके घर से सत्तर लाख रुपए का सोना चांदी और नकदी चोरी हो गया. इसको लेकर थानाधिकारी शकील के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उन्होंने साइबर टीम के सहयोग के साथ साथ पड़ताल शुरू की. इसके बाद पुलिस ने बुधवार को शेरगढ़ के सियादा स्थिति सुथारों की ढाणी निवासी खुमाराम सुथार को दस्तयाब कर लिया. पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल कर लिया.
घर आता जाता रहता था:बोरानाडा थानाधिकारी शकील ने बताया कि आरोपी खुमाराम सुथार पहले भवानी सुथार के आफिस में अकाउंट्स का काम करता था. इस दौरान वह उसके घर आता जाता रहा है. किसी बात को लेकर उसने वहां से ऑफिस छोड़ दिया और वह आनलाइन गेमिंग में पड़ गया. इससे उस पर कर्जा हो गया. उसे पता था कि भवानी सुथार के घर पर नगदी मिल सकती हैं. ऐसे में वह फ्लैट पर गया और दरवाजा का ताला तोड़ कर अंदर गया और उसके सीक्रेट लॉकर को तोड़ कर पूरा माल लेकर झालामंड क्षेत्र में अपने किराए के कमरे पर चला गया. पुलिस ने उसके कमरे से ही पूरा माल बरामद किया. खुमाराम सोना चांदी बेचकर कर्ज उतारने की फिराक में था.