धमतरी : सिहावा थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता आरोपी के संस्थान में काम करती थी.इसी दौरान आरोपी की नीयत बिगड़ी और उसने नाबालिग को स्टोर रूम में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला.
पीड़िता को दी थी धमकी :दुष्कर्म के बाद आरोपी ने पीड़िता को मुंह बंद रखने की धमकी दी.लेकिन पीड़िता जैसे ही आरोपी के चंगुल से आजाद हुई उसने अपने परिजनों को आपबीती बताई.जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हुई.शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.
आरोपी को पुलिस ने दबोचा (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
पीड़िता ने सिहावा थाने में आकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.पीड़िता ने बताया था कि जिस जगह पर वो काम करती है,वहां पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है.पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है-मणिशंकर चंद्रा, एएसपी, धमतरी
आपको बता दें कि इस मामले में आरोपी ने नाबालिग को डरा धमकाकर चुप रहने की हिदायत दी थी.लेकिन नाबालिग ने हिम्मत दिखाते हुए अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत पुलिस तक पहुंचाई.इसी वजह से आज आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा है.यदि नाबालिग डर की वजह से चुप रहती तो आरोपी का हौंसला बढ़ जाता और ना जाने ये सिलसिला कितने दिनों तक चलता.लेकिन नाबालिग की अंतरात्मा ने उसे पुलिस तक पहुंचाया.इसी के कारण आज आरोपी अपनी सजा भुगत रहा है.