रुड़की:हरिद्वार जिले की रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर अवैध रूप से पैसे कमाने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य सामान भी बरामद किया है. इसी के साथ आरोपी द्वारा तैयार किए गए कई नकली दस्तावेज भी बरामद किए हैं. पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया और न्यायालय के समक्ष पेश किया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, शनिवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के मालवीय चौक स्थित एक युवक साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकान की आड़ में अवैध कार्य को अंजाम दे रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की गई. पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक नकली ड्राइविंग लाइसेंस, नकली आधार कार्ड, नकली हाईस्कूल की मार्कशीट और अन्य नकली दस्तावेज तैयार कर रहा है.