प्रयागराज: जिलें में अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दोस्त के शव के टुकड़े करके गंगा नदी में बहा दिया. यह पूरा मामला 16 मार्च की है. रायबरेली पुलिस ने प्रयागराज पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, रायबेरली के आइस फैक्ट्री में काम करने के दौरान रवि शंकर की दोस्ती रॉबिन सिंह से हो गई थी. इसके बाद रवि की मुलाकात रॉबिन की प्रेमिका से हुई. जिसके बाद धीरे धीरे रॉबिन की प्रेमिका रवि शंकर के नजदीक आ गई. फिर उन दोनों के परिवार उनकी शादी तय कर दी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद रॉबिन ने रवि शंकर से बदला लेने की ठान ली. रॉबिन ने रवि शंकर को प्रयागराज बुलाया और शहर से 55 किलोमीटर दूर मांडा थाना क्षेत्र में मौजूद दो अन्य लोगो के साथ मिलकर रवि शंकर को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शरीर के कई टुकड़े करके गंगा में बहा दिया.
रायबरेली पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी थी
रवि शंकर के 16 मार्च से लापता होने के बाद उसके घरवालों ने पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके रवि की तलाश शुरू कर दी. पुलिस को कॉल डिटेल में रवि की रॉबिन से बातचीत की जानकारी मिली. इस पर रायबरेली पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए प्रयागराज पहुंची. मांडा थाने की पुलिस की मदद से रॉबिन को पकड़ लिया. जिसके बाद रॉबिन ने पुलिस की पूछताछ में वारदात का खुलासा किया.