देहरादून: किशोरी को बहला फुसलाकर बिहार ले जाकर गर्भवती करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बीते डेढ़ साल से लगातार फरार चल रहा था. जिसे अब जाकर रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तारी में कामयाबी हासिल की है. किशोरी को पुलिस पहले ही बिहार से बरामद कर चुकी है. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे डाल दिया है.
बता दें कि आरोपी गिरफ्तारी के डर से कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए देहरादून पहुंचा था, लेकिन थाना रायपुर पुलिस ने आत्मसमर्पण करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. गौर हो कि 19 दिसंबर 2022 को रायपुर क्षेत्र की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के गुम होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर रायपुर थाने में किशोरी के गुमशुदगी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया. साथ ही किशोरी की बरामदगी के लिए रायपुर थाना स्तर से पुलिस की टीम गठित की गई.
किशोरी को भगा ले गया था बिहार:वहीं, पुलिस की टीम ने किशोरी के परिजनों, आसपास पड़ोस के लोगों और उसके दोस्तों से पूछताछ की. इसी बीच जानकारी मिली की किशोरी का अपहरण किया गया है. जिसे एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर बिहार ले गया है. ऐसे में पुलिस की एक टीम को बिहार रवाना किया गया. जहां पुलिस ने आरोपी के घर से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया. जबकि, आरोपी घर से फरार हो गया था.