नई दिल्ली: राजधानी के तिलक नगर में कार शोरूम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में जांच वेस्ट दिल्ली जिला पुलिस की अलग-अलग यूनिट के अलावा स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच कर रही है. मामले में उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी बाइक का इस्तेमाल बदमाशों ने शोरूम के बाहर आने के लिए किया था और वारदात को अंजाम देने के बाद उस बाइक से फरार हो गए थे. घटना के दौरान बदमाशों ने 15 से अधिक राउंड फायरिंग की थी.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम केतन है और गिरफ्तारी के बाद उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी स्पेशल सेल द्वारा की गई है. पूछताछ के दौरान आरोपी केतन बताया कि इस वारदात के पीछे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का हाथ है और उसी के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया गया. उसने यह भी बताया की फायरिंग का मकसद शोरूम के मालिक को डराना था. जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल की कई टीम दिल्ली सहित हरियाणा और राजस्थान में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.
कौन है हिमांशु भाऊ:पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिमांशु भाऊ रोहतक के पास रिटोली गांव का रहने वाला है और उसपर कई हत्या के आरोप हैं. वह 2022 में नकली पासपोर्ट की मदद से विदेश भाग चुका है, लेकिन उसके गुर्गे यहां आपराधिक वारदातों को उसके इशारे पर अंजाम देते हैं. हिमांशु, नवीन बाली और नीरज बवाना गिरोह से भी जुड़ा है और यह गिरोह गोल्डी बराड़ गिरोह से खुद को बड़ा बताता है.