जयपुर.राजधानी की मानसरोवर थाना पुलिस ने व्हाट्सएप कॉल पर व्यापारी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी ऋषभ शर्मा और उसके साथी शिवम जांगिड़, दीपक कुमार और विंकल अरोड़ा को गिरफ्तार किया है. आरोपी ऋषभ फायरिंग मामले में भी शामिल था. आरोपी फर्जी सिम लेकर बिजनेसमैनों को धमकी देकर फिरौती मांगने का काम करते थे.
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी योगेश सैनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आया था. बार-बार कॉल करके बदमाशों की ओर से धमकी दी जा रही है. डर दिखाकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही थी. रुपए नहीं देने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. पीड़ित की रिपोर्ट पर मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की गई. बदमाशों का नंबर विदेशी होने के कारण डिटेल्स लेना एक बड़ी चुनोती थी. पुलिस ने साइबर तकनीक की सहायता ली. पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नंबर को ट्रेस किया और कॉल करने वाले व्यक्ति की लोकेशन हिमाचल के पास होने की जानकारी मिली.
इसे भी पढ़ें-दोस्त को बंधक बनाकर मांगी 20 लाख की फिरौती, पुलिस ने दो को दबोचा
ऐप से करते थे कॉल :डीसीपी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. पुलिस ने कॉल करने व्यक्ति को दस्तयाब करके पूछताछ की. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम ऋषभ शर्मा बताया. ऋषभ शर्मा धारा 307 के मामले में फरारी काट रहा था. आरोपी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे. पूछताछ में सामने आया कि खाटू श्याम निवासी शिवम जांगिड़, बगड़ निवासी दीपक और अन्य बदमाशों ने मिलकर पीड़ित को चिह्नित किया था. एक लोकल व्यक्ति ने ही पीड़ित के नंबर बदमाशों को उपलब्ध करवाए थे. नंबर उपलब्ध करवाने वाले व्यक्ति की पीड़ित से पुरानी रंजिश थी. बदमाशों ने किसी ऐप के माध्यम से विदेशी नंबर जनरेट करके पीड़ित को व्हाट्सएप कॉल करके धमकी दी थी. पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगी गई. पुलिस ने गैंग के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी के मुताबिक 15 अप्रैल को व्यापारी योगेश सैनी के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया था. बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपए फिरौती मांगी थी. इसके बाद भी बार-बार कॉल करके धमकी दी गई. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ऋषभ शर्मा फायरिंग के मामले में फरार था. राज सिसोदिया और विकल अरोड़ा ने ऋषभ शर्मा को फिरौती मांगने के लिए कहा था. इसके बाद ऋषभ शर्मा ने व्यापारी को धमकी देकर फिरौती मांगने की योजना बनाई.