राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूने मकान में वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोना-चांदी के सामान बरामद - 3 MISCREANTS ARRESTED IN ALWAR

अलवर के बड़ोदमेव थाने में नकबजनी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से चोरी किया सामान बरामद किया है.

3 miscreants arrested in Alwar
तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 15 hours ago

अलवर:जिले की बड़ोदमेव थाना पुलिस ने क्षेत्र में नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. वहीं एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया. सभी बदमाश क्षेत्र सूने मकान को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

गिरफ्तार बदमाशों से चोरी का माल बरामद (ETV Bharat Alwar)

बड़ोदामेव थाना अधिकारी बने सिंह ने बताया कि पीड़ित की ओर से 12 दिसंबर को थाने में प्रकरण दर्ज कराया कि वे निजी कार्य से तीन दिन के लिए जोधपुर गए थे. जब वापिस घर पर लौटे, तो घर के सभी ताले टूटे हुए थे. इसके बाद अंदर जाकर देखा, तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. वहीं घर में रखी नगदी व जेवरात गायब मिले. पीड़ित पक्ष की सूचना पर टीम का गठन किया गया. बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों की ओर से कई जगह पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान एक विधि से संघर्षरत बालक व तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि विधि से संघर्षरत बालक को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

पढ़ें:नकबजनी मामले में दो बाल अपचारी निरुद्ध, 3 लाख नकद और गहने बरामद - Nakbajani Case

साथ ही तीनों गिरफ्तार आरोपियों सचिन (22), दीपक (32) व जुबेर (21) को दो दिन की पीसी पर लिया गया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं मौके से आरोपियों के कब्जे से 27300 रुपए की नगदी व चांदी की पायजेब 9 नग, चुटकी 30 नग, चांदी की गिन्नी 9 नग, चांदी के सिक्के 45 नग, चांदी के बिस्किट 15 नग, सोने की झुमकी 1 नग, सोने की अंगूठी 1 नग सहित कुछ अन्य आइटम बरामद किए गए हैं. थाना अधिकारी बने सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान जारी है. क्षेत्र में हुए अन्य घटनाओं में भी खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details