झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मूर्ति विसर्जन के दौरान भोजपुरी गाने को लेकर विवाद, पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप - DISPUTE OVER BHOJPURI SONG

धनबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान भोजपुरी गाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोप है कि पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया.

Saraswati Puja idol immersion in Dhanbad
भोजपुरी गाने को लेकर विवाद (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2025, 10:40 AM IST

Updated : Feb 5, 2025, 11:04 AM IST

धनबाद:जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के टुंडी रोड में सरस्वति पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान भोजपुरी गाना बजाने को लेकर विवाद बढ़ गया. जिसके बाद आरोप है कि पुलिस ने बच्चों और महिलाओं पर लाठीचार्ज किया है. लाठीचार्ज की घटना के बाद माहौल और तनावपूर्ण हो गया. आधा दर्जन से अधिक बच्चे और महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

दरअसल, सरस्वति पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान भोजपुरी गाना बजाने को लेकर दो गुटों में विवाद बढ़ गया. दोनों पक्षों में झड़प हो गई, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची.

पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप (Etv Bharat)

लेकिन लोगों का आरोप है कि पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने माहौल को शांत करने की बजाय महिलाओं और बच्चों पर लाठीचार्ज कर दिया. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बरवाअड्डा-टुंडी सड़क को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

घटना की सूचना मिलने के बाद बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली. दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हुए और मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम संपन्न हुआ.

मामले को लेकर बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने बताया कि भोजपुरी गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद मारपीट की घटना हुई. उन्होंने बताया कि आपसी मारपीट में लोग घायल हुए हैं. स्थिति को शांत करने के लिए पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची थी. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के संबंध में उन्होंने कहा कि मामला सत्य पाया गया तो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:

रांची में दो युवकों की गोलीमार कर हत्या, नगड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान वारदात को दिया गया अंजाम

गढ़वा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई थी झड़प, एक आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

गढ़वा में मूर्ति विसर्जन को लेकर एक बार फिर से तनाव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Last Updated : Feb 5, 2025, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details