हल्द्वानी:उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए हिंसक बवाल के बाद पुलिस-प्रशासन एक्शन में है. साथ ही जनपद के सभी धार्मिकस्थलों के आसपास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. जिससे तनाव फैलने से रोका जा सके, पुलिस प्रशासन उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है. वहीं इस घटना के बाद हल्द्वानी में भी पुलिस-प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों पर खास चौकसी बरती जा रही है.
हल्द्वानी में संवेदनशील इलाकों पर खास चौकसी:गौर हो कि इसी साल 8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा अभी भी लोगों के जेहन में ताजा है. बनभूलपुरा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस-प्रशासन की टीम पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया था. इस हिंसक घटना में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे. साथ ही पांच लोगों की मौत हो गई थी. वहीं यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद नैनीताल जिले में भी पुलिस-प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों पर खास चौकसी बरती जा रही है.