उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूपी के संभल हिंसा के बाद हल्द्वानी में अलर्ट मोड पर पुलिस, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई चौकस - HALDWANI POLICE ALERT

यूपी के संभल जिले में हुए बवाल के बाद हल्द्वानी में पुलिस अलर्ट मोड पर है. संवेदनशील इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है.

Police alert in Haldwani Nainital
हल्द्वानी में अलर्ट मोड पर पुलिस (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 6:45 AM IST

हल्द्वानी:उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए हिंसक बवाल के बाद पुलिस-प्रशासन एक्शन में है. साथ ही जनपद के सभी धार्मिकस्थलों के आसपास पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. जिससे तनाव फैलने से रोका जा सके, पुलिस प्रशासन उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है. वहीं इस घटना के बाद हल्द्वानी में भी पुलिस-प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों पर खास चौकसी बरती जा रही है.

हल्द्वानी में संवेदनशील इलाकों पर खास चौकसी:गौर हो कि इसी साल 8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा अभी भी लोगों के जेहन में ताजा है. बनभूलपुरा में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई पुलिस-प्रशासन की टीम पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया था. इस हिंसक घटना में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे. साथ ही पांच लोगों की मौत हो गई थी. वहीं यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद नैनीताल जिले में भी पुलिस-प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों पर खास चौकसी बरती जा रही है.

एलआईयू और इंटेलिजेंस सतर्क:संभल की घटना को देखते हुए संवेदनशील थाना क्षेत्रों में पुलिस को खास सतर्कता बरतने के निर्देश हैं. इन सबके बीच एलआईयू और इंटेलिजेंस ने भी अपने स्तर पर जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि संभल की घटना के बाद सभी थाना चौकियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. सीमा पर वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है. किसी ने भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details