झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर इंटरस्टेट बैठकः नक्सली सरेंडर करे अन्यथा मारे जाएंगे- कोल्हान डीआईजी - Inter state meeting in Jamshedpur - INTER STATE MEETING IN JAMSHEDPUR

Kolhan DIG warning to Naxalites. लोकसभा चुनाव को लेकर जमशेदपुर में पुलिस प्रशासन की अंतरराज्जीय स्तर की बैठक हुई. जिसमें ओडिशा और पश्चिम बंगाल के अधिकारी भी मौजूद रहे. नक्सलियों को सख्त चेतावनी देते हुए कोल्हान डीआईजी ने कहा कि वो सरेंडर कर दें नहीं तो मारे जाएंगे.

Police administration Inter state meeting in Jamshedpur regarding Lok Sabha election 2024
जमशेदपुर में पुलिस प्रशासन की अंतरराज्जीय बैठक में कोल्हान डीआईजी ने कहा नक्सली सरेंडर नहीं तो मारे जाएंगे

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 13, 2024, 10:49 AM IST

इंटरस्टेट बैठक की जानकारी देते कोल्हान डीआईजी

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में जमशेदपुर में इंटरस्टेट स्तर पर बैठक हुई. कोल्हान आयुक्त के नेतृत्व में हुई इस बैठक में झारखंड कोल्हान डीआईजी, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई जिलों के उपायुक्त, एसएसपी और प्रशासनिक वरीय अधिकारी मौजूद रहे. डीआईजी ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए रणनीति बनाई गयी, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नक्सली सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे.

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हो इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. राज्य स्तर पर बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए जा रहे है. इधर कोल्हान के तीनों जिला में भय मुक्त माहौल में चुनाव हो इसे लेकर जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय सभागार में अंतरराज्जीय स्तर पर बैठक हुई. इसमें कोल्हान के तीनों जिला के उपायुक्त, पुलिस अधिकारी के अलावा कोल्हान के तीनों जिला से सटे पश्चिम बंगाल, ओड़िसा के सीमावर्ती जिला के उपायुक्त और वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इसमें शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर रणनीति बनाई गयी.

इस बैठक में ओडिशा राज्य के क्योंझर, सुंदरगढ़, मयूरभंज, पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम, पुरुलिया और पक्षिमी मेदनापुर जिला के वरीय अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर गहन चर्चा की गई जबकि वारंटी अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई गयी. बैठक के बाद कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने बताया कि चुनाव मे माहौल खराब करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे ने कहा कि संदिग्ध लोगों की पहचान हो रही है. चुनाव में शराब और पैसे का इस्तेमाल न हो इसे लेकर अलग टीम बनाई है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के अलावा अन्य बल भी भारी संख्या में तैनात रहेंगे. सीमावर्ती इलाके मे सूचना साझा करने के लिए निर्देशित किया गया है. हेलीकॉपटर से मॉनिटरिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों मे बड़ी संख्या मे नक्सलियों ने सरेंडर किया है, नक्सली गतिविधि के लिए स्पेशल टीम बनाई गयी है, इसलिए नक्सली सरेंडर करें अन्यथा मारे जाएंगे.

इसे भी पढे़ं- 15 नक्सलियों ने एक साथ किया सरेंडर, लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता - Naxalites surrender in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- झारखंड का नक्सलनामा: लाल आतंक के साये का खूनी इतिहास, बंदूक के साये में होते आए हैं चुनाव, जानिए अब क्या है स्थिति - History of Naxalite in Elections

इसे भी पढ़ें- एक भाई बहा रहा खून की नदियां! तो दूसरे ने बहाई ज्ञान की धारा, ये है खूंखार नक्सली मिसिर बेसरा की कहानी - Naxalite Misir Besra brother

ABOUT THE AUTHOR

...view details