पंचकूला: हरियाणा में अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग की कार्रवाई जारी है. पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के आदेश पर अवैध माइनिंग के मामले में होमगार्ड जवान दीपक पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है.
पश्चिम बंगाल से नहीं लगा दीपक का सुराग: पंचकूला पुलिस की कई टीम होमगार्ड जवान दीपक की तलाश में छापामारी कर रही है. बीते दिनों क्राइम ब्रांच की टीम ने पश्चिम बंगाल में भी छापामारी की, लेकिन यहां तलाशी के बावजूद पुलिस टीम के हाथ दीपक का कोई सुराग नहीं लगा.
सूचनाकर्ता का नाम रखा जाएगा गुप्त: अवैध माइनिंग मामले में फरार चल रहे होमगार्ड जवान दीपक पर पंचकूला पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा है. दीपक की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये का इनाम देने के अलावा सूचनाकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
तीन आरोपी किए थे गिरफ्तार: पंचकूला की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामले की शुरुआत में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों की पहचान रामशरण, अमरदीप और आदेश कुमार के रूप में हुई. क्राइम ब्रांच ने जिला अदालत से आरोपियों का सात दिन का रिमांड हासिल किया था. अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में दबिश दी.