हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अवैध माइनिंग पर पुलिस सख्त, पंचकूला में होमगार्ड जवान दीपक पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित - ILLEGAL MINING IN HARYANA

Illegal Mining In Haryana: अवैध माइनिंग मामले में फरार चल रहे होमगार्ड जवान दीपक पर पंचकूला पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा है.

Illegal Mining In Haryana
Illegal Mining In Haryana (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 6 hours ago

पंचकूला: हरियाणा में अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग की कार्रवाई जारी है. पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के आदेश पर अवैध माइनिंग के मामले में होमगार्ड जवान दीपक पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है.

पश्चिम बंगाल से नहीं लगा दीपक का सुराग: पंचकूला पुलिस की कई टीम होमगार्ड जवान दीपक की तलाश में छापामारी कर रही है. बीते दिनों क्राइम ब्रांच की टीम ने पश्चिम बंगाल में भी छापामारी की, लेकिन यहां तलाशी के बावजूद पुलिस टीम के हाथ दीपक का कोई सुराग नहीं लगा.

सूचनाकर्ता का नाम रखा जाएगा गुप्त: अवैध माइनिंग मामले में फरार चल रहे होमगार्ड जवान दीपक पर पंचकूला पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा है. दीपक की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये का इनाम देने के अलावा सूचनाकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

तीन आरोपी किए थे गिरफ्तार: पंचकूला की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामले की शुरुआत में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों की पहचान रामशरण, अमरदीप और आदेश कुमार के रूप में हुई. क्राइम ब्रांच ने जिला अदालत से आरोपियों का सात दिन का रिमांड हासिल किया था. अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में दबिश दी.

दो एसएचओ व एक हेड कांस्टेबल पर आरोप: इस मामले में दो एसएचओ और एक हेड कांस्टेबल का नाम भी सामने आया है. आरोप हैं कि हेड कांस्टेबल खनन माफिया से वसूली कर लाखों की रकम आला अधिकारियों को पहुंचा रहा था.

गुप्त सूचना पर धरे गए आरोपी: क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने अवैध खनन के मामले में रायपुररानी के गांव हंगोली के राम शरण, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के आदेश और चंडीमंदिर के गांव बतौड़ निवासी अमरदीप को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि राम शरण, अमरदीप, आदेश व अन्य लोग चंडीमंदिर, रामगढ़, गांव मौली और पिंजौर के क्षेत्रों में बड़े स्तर पर हो रहे अवैध खनन में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- 4 करोड़ का कट गया चालान, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को नूंह पुलिस ने सिखाया सबक - TRAFFIC FINE IN NUH

ये भी पढ़ें- पुलिस ने पकड़ी 31 लाख की स्मैक, एक विदेशी नागरिक गिरफ्तार - SMACK RECOVERED IN NUH

ABOUT THE AUTHOR

...view details