राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस पर बस का इंतजार कर रहे छात्र को पीटने का आरोप, कांस्टेबल लाइन हाजिर - Uproar over assault on student - UPROAR OVER ASSAULT ON STUDENT

कुचामनसिटी में एक कॉलेज छात्र के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी. इससे गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पुलिस पर छात्र को पीटने का आरोप
पुलिस पर छात्र को पीटने का आरोप (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 6:38 PM IST

पुलिस पर छात्र को पीटने का आरोप (ETV Bharat Kuchaman City)

कुचामनसिटी :नावां के राजकीय महाविद्यालय के बाहर बस का इंतजार कर रहे छात्र को पुलिस ने पीट दिया. घटना के विरोध में छात्र आक्रोशित हो गए और छात्र-छात्राओं ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्टूडेंट्स ने कॉलेज के गेट पर धरना देने के साथ ही पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. सूचना पर थानाधिकारी जोगेन्द्र सिंह और तहसीलदार सज्जनराम मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाइश का प्रयास किया.

थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले को लेकर छात्रों को ओर से एक रिपोर्ट दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. कॉलेज छात्र अशोक ने बताया कि कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र महावीर कुमावत कॉलेज के गेट पर बस का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान हेडकांस्टेबल और एक पुलिसकर्मी ने छात्र को पीट दिया.

इसे भी पढ़ें-हेड कांस्टेबल की गुंडागर्दी, वृद्ध व्यक्ति के साथ की मारपीट, एसपी ने किया सस्पेंड - Assault on old man

मारपीट के बाद गुस्साए विद्यार्थी कॉलेज के गेट पर धरना देकर बैठ गए. कॉलेज के बाहर विद्यार्थियों ने हेड कांस्टेबल पर कार्रवाई करने की मांग की और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी जोगेंद्र राठौड़ मौके पर पहुंचे. उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं माने. इसके बाद तहसीलदार सज्जनराम भी मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाइश का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details