कुचामनसिटी :नावां के राजकीय महाविद्यालय के बाहर बस का इंतजार कर रहे छात्र को पुलिस ने पीट दिया. घटना के विरोध में छात्र आक्रोशित हो गए और छात्र-छात्राओं ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. स्टूडेंट्स ने कॉलेज के गेट पर धरना देने के साथ ही पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. सूचना पर थानाधिकारी जोगेन्द्र सिंह और तहसीलदार सज्जनराम मौके पर पहुंचे और छात्रों से समझाइश का प्रयास किया.
थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले को लेकर छात्रों को ओर से एक रिपोर्ट दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. कॉलेज छात्र अशोक ने बताया कि कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र महावीर कुमावत कॉलेज के गेट पर बस का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान हेडकांस्टेबल और एक पुलिसकर्मी ने छात्र को पीट दिया.