झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में फिर फटी धरती! सड़क और आसपास बना गोफ, गड्ढे से हो रहा जहरीली गैस का रिसाव - गोफ से जहरीली गैस का रिसाव

Gof in Dhanbad. धनबाद में जमीन में बने गोफ से जहरीली गैस का रिसाव हो रहा है. इससे इलाके के लोगों में काफी दहशत है. ये घटना बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 के आगरडीह की है.

poisonous gas leakage from underground Gof in Dhanbad
धनबाद में जमीन में बने गोफ से जहरीली गैस का रिसाव

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 6:13 PM IST

धनबाद में जमीन में बने गोफ से जहरीली गैस का रिसाव

धनबादः कोयलांचल में बीते 1 साल धड़ल्ले से अवैध कोयला खनन तस्करी हुई थी. फायर डेंजर जोन बंद मुहानों से कोयला खनन किया गया, जिसका असर अब देखा जा रहा है. रविवार को बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 के आगरडीह में आचनक तेज आवाज के साथ गोफ बन गया. जिससे लगातार जहरीली गैस रिसाव होने रहा है.

इस गोफ से भारी मात्रा में जहरीली गैस का रिसाव होने से स्थानीय लोगों में दहशत है. आगरडीह बूढ़ा बाबा मंदिर के पास जोरदार आवाज के साथ गैस रिसाव होने लगा है. यहां आसपास रह रहे लोग इस घटना से भयभीत है. वहीं तेतुलिया कतरास मुख्य मार्ग में जगह जगह दरारें पड़ गयी हैं. मुख्य सड़क के रास्ते बच्चे प्रतिदिन स्कूल आना जाना करते हैं. वहीं स्थानीय लोग बाजार आना जाना भी इसी दरार वाली सड़क से कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दी. बीसीसीएल प्रबंधन सूचना पाकर मौके पर पहुंच गोफ की भराई करने में जुट गए हैं. गैस निकलने के कारण पूरा इलाका धुआं धुआं हो रहा है. जिस कारण से लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध कोयला खनन बंद मुहानों से होने के कारण गोफ बना है, जिससे गैस रिसाव हो रहा है. इसके आलावा मुख्य सड़क पर भी दरार आ गई है, लोग सुरक्षित रहे इसका उपाय बीसीसीएल को करना चाहिए.

वहीं बीसीसीएल के अधिकारी ने कहा पूर्व में ही कोयले में आग लगी हुई है. जिसके कारण गोफ बना है और पूरा क्षेत्र डेंजर जोन घोषित है. अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए लोग खुद इस स्थान से चले जाएं, जहां जगह मिले वे वहां बस जाएं. क्योंकि बीसीसीएल आधिकारिक रूप से किसी को कहीं भी बसा नहीं सकती है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में जोरदार आवाज के साथ धंस गई जमीन, जद में आए दो दुकान, पूरे इलाके में फैली दहशत

इसे भी पढे़ं- धनबाद के अग्नि प्रभावित क्षेत्र में जोरदार आवाज के साथ बना गोफ, लोगों में दहशत

इसे भी पढ़ें- धनबाद में जोरदार आवाज के साथ फिर फटी धरती, लोगों में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details