झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाघमारा विधायक को टिकट देने से सांसद समर्थकों में आक्रोश, पार्टी से पुनर्विचार करने की मांग, ढुल्लू महतो को बताया बाहरी - Dhanbad Lok Sabha seat - DHANBAD LOK SABHA SEAT

Dhanbad Lok Sabha seat. बीजेपी द्वारा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को धनबाद से सांसद प्रत्याशी बनाए जाने से सांसद पीएन सिंह के समर्थक नाराज हैं. उन्होंने पार्टी से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.

Dhanbad Lok Sabha seat
Dhanbad Lok Sabha seat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 25, 2024, 3:51 PM IST

नेताओं के बयान

धनबाद: भारतीय जनता पार्टी द्वारा धनबाद लोकसभा सीट से बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को टिकट दिये जाने से पार्टी कार्यकर्ता और सांसद समर्थक बेहद नाराज हैं. कार्यकर्ताओं ने ढुल्लू महतो को बाहरी बताया है. इस बीच सांसद पीएन सिंह ने कहा कि अपने पसंदीदा नेता के साथ इस तरह का व्यवहार उनके कार्यकर्ताओं में नाराजगी पैदा करना तय है. सांसद ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. पार्टी ने जिसे टिकट दिया है उसकी जीत सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है.

'ढुल्लू महतो बाहरी हैं'

भाजपा कार्यकर्ता और सांसद समर्थक चुन्ना सिंह ने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो धनबाद लोकसभा से नहीं आते हैं. वह धनबाद लोकसभा से बाहर के हैं. पार्टी ने यहां एक बाहरी व्यक्ति को आगे किया है. इसलिए हम ढुल्लू महतो को धनबाद लोकसभा से उम्मीदवार बनाये जाने से खुश नहीं हैं. हम ढुल्लू महतो को नहीं पहचानते. इसके साथ ही ढुल्लू महतो यहां के नेताओं को भी ठीक से नहीं जानते हैं.

चुन्ना सिंह ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता बैठक कर ढुल्लू महतो को वोट देंगे. बैठक के बाद ही फैसला लिया जाएगा कि उन्हें वोट देना है या नहीं. हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजेपी को उनका पूरा समर्थन है. प्रत्याशी के समर्थन पर उन्होंने कहा कि मिल-बैठकर इस पर चर्चा की जायेगी.

'समर्थकों में है भारी गुस्सा'

सांसद समर्थक उमेश सिंह ने कहा कि जब से पीएन सिंह का टिकट कटने की खबर मिली है. इसके बाद से समर्थकों में भारी गुस्सा है. समर्थकों की तो बात ही छोड़ दीजिए, जनता में भी गुस्सा देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी को इस पर दोबारा फैसला लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो कितने साफ-सुथरे हैं यह पिछले कई सालों से मीडिया में दिख रहा है. ये बताने की जरूरत नहीं है.

'400 का आंकड़ा करना है पार'

इस बीच सांसद पीएन सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं में नाराजगी स्वाभाविक है. क्योंकि उनके मनपसंद नेता को टिकट नहीं दिया गया है. यह कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 400 पार के नारे को इस बार सुनिश्चित करना है. 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी निश्चित तौर पर 400 का आंकड़ा पार करेगी.

यह भी पढ़ें:बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांचवी लिस्ट की जारी, जानिए दुमका-धनबाद और चतरा से कौन है उम्मीदवार - BJP fifth list of LS elections

यह भी पढ़ें:बाघमारा विधायक को टिकट मिलने से समर्थकों में उत्साह, ढुल्लू महतो ने पार्टी के नेताओं का जताया आभार - Dhanbad Lok Sabha seat

यह भी पढ़ें:मजदूर से विधायक बनने तक संघर्षमय रहा है ढुल्लू महतो का राजनीतिक सफर, जानिए किसने दी टाइगर की उपाधि - Dhullu Mahato political journey

ABOUT THE AUTHOR

...view details