सूरजपुर: पीएमश्री स्कूल सूरजपुर में योग, खेल शिक्षक और प्रशिक्षक की तत्काल जरुरत है. आवेदन पत्र में मांगे गए डिग्री और अनुभव को जो भी पूरा करते हैं वो आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख समग्र शिक्षा विभाग ने 24 अक्टूबर 2024 रखा है. विभाग की ओर से ये जानकारी दी गई है कि कुल सात पदों पर भर्तियां होनी है. वेतन के तौर पर 10 हजार दिए जाएंगे.
सात पदों के लिए निकली भर्तियां: विभाग की और से कहा गया है कि आवेदक के पास बी.पी.ईडी की डिग्री होना अनिवार्य है. आयु सीमा 18 साल से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए. आवदेकों से कहा गया है कि वो आवेदन के लिए ऑफलाइन तरीका इस्तेमाल करें. आदवेदक ज्यादा जानकारी के लिए surajpur.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं.