लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के दो टॉप ब्यूरोक्रेट्स इस समय केंद्र सरकार में पोस्टिंग के लिए कई स्तर पर जुगाड़ लगा रहे हैं. अपने जानने वाले केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ कुछ वरिष्ठ सांसदों के माध्यम से केंद्र में पोस्टिंग के लिए लगातार प्रयासरत हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल केंद्र सरकार के डीओपीटी व प्रधानमंत्री कार्यालय के स्तर से इन दोनों टॉप ब्यूरोक्रेट्स की पोस्टिंग के लिए ना कर दी गई है. बावजूद इसके ये अधिकारी चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश छोड़कर केंद्र सरकार की सेवा करें.
इन दोनों अधिकारियों में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री शशि प्रकाश गोयल व अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव कृषि विभाग के पद पर तैनात देवेश चतुर्वेदी हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इन दोनों अफसर ने केंद्र सरकार में पूर्व में हुए इंपैनलमेंट के क्रम में राज्य सरकार से केंद्र के लिए मंजूरी ले ली थी. चुनाव परिणाम आने के बाद दोनों अफसर लगातार केंद्र सरकार में पोस्टिंग के लिए प्रयास कर रहे हैं. काफी प्रयास के बावजूद अभी तक तैनाती नहीं मिल पाई है.
भारतीय की प्रशासनिक सेवा के यूपी कैडर के 1989 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी एसपी गोयल उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव और फिर प्रमोशन के बाद अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री के रूप में कार्यरत हैं.
केंद्र सरकार में सचिव के पद पर तैनाती के लिए एंपैनलमेंट हुआ था और लोकसभा चुनाव के आसपास केंद्र सरकार में तैनाती के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी कर कर दिया गया था.
सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से एसपी गोयल लगातार केंद्र सरकार में पोस्टिंग के लिए कुछ स्तर पर संपर्क बनाए हुए हैं और कुछ केंद्रीय मंत्रियों वरिष्ठ नेताओं से अपने अच्छे रिश्तों की वजह से उन्हें उम्मीद थी कि केंद्र में सचिव के पद पर तैनाती मिल जाएगी. लेकिन, डीओपीटी व प्रधानमंत्री कार्यालय के स्तर पर फिलहाल अभी तक उनकी पोस्टिंग नहीं की जा सकी है.
सूत्रों का कहना है कि फिलहाल उन्हें तैनात करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से मंजूरी नहीं मिल पाई है. जिसकी वजह से पोस्टिंग नहीं हो पाई है. बावजूद इसके वह अपनी पोस्टिंग भारत सरकार के किसी मंत्रालय में सचिव के पद पर करने को लेकर लगातार प्रयास और संपर्क बनाए हुए हैं.
इसी तरह 1989 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी देवेश कुमार चतुर्वेदी इस समय अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ ही अपर मुख्य सचिव कृषि विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों में तैनात हैं और इससे पहले भी कई महत्वपूर्ण विभागों में उनकी तैनाती रही है.
देवेश चतुर्वेदी भी केंद्र सरकार में सचिव पद पर पोस्टिंग के लिए पूर्व में एंपैनल हो चुके थे. लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्र में पोस्टिंग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से NOC भी प्राप्त कर ली थी. लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से एसपी गोयल, देवेश चतुर्वेदी दोनों लोग केंद्र सरकार में पोस्टिंग के लिए प्रयास कर रहे हैं.
सूत्रों का दावा है कि उनके प्रयासों और उच्च स्तर पर किये गए संपर्क के बावजूद अभी तक केंद्र सरकार के किसी मंत्रालय में सचिव पद पर पोस्टिंग नहीं हो सकी है. डीओपीटी से जुड़े एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि फिलहाल दोनों अफसरों को पोस्टिंग नहीं दी गई है और प्रधानमंत्री कार्यालय से इन दोनों लोगों की पोस्टिंग को ना भी कर दिया गया है.
इसके बावजूद दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने-अपने स्तर से केंद्र सरकार में तैनाती के लिए अभी भी प्रयासरत हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले एक-दो महीने में इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को केंद्र सरकार में पोस्टिंग मिल पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ेंःभ्रष्ट पुलिस अफसरों पर चला योगी का हंटर; यूपी-बिहार बॉर्डर पर अवैध वसूली, SP-ASP का ट्रांसफर, सीओ-थानेदार सस्पेंड