श्रीनगर: टिहरी जनपद में आज भी कई ऐसे गांव हैं, जो आजादी के बाद भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाये हैं. वहीं अब प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़क से वंचित ग्रामीणों का अब सपना पूरा होगा. इसके लिये पीएमजीएसवाई (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) सड़क से वंचित ग्राम पंचायतों के तोकों का चिन्हीकरण कर रहा है. एक से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में बसे जिन ग्राम पंचायतों के तोक 250 की आबादी का मानक पूरा करेंगे, उनको जल्द सड़क से जोड़ा जायेगा.
देवप्रयाग और कीर्तिनगर के 28 गांवों को किया गया चिन्हित: पीएमजीएसवाई ने कीर्तिनगर और देवप्रयाग ब्लॉक में अब तक तकरीबन 28 बस्तियों को चिन्हित कर दिया है. यह मोहल्ले और तोक आज भी सड़क से तीन से चार किलोमीटर दूर हैं. भले ही इन तोकों की ग्राम पंचायत सड़क मार्ग से जुड़ चुकी है, लेकिन तोकों में रहने वाले लोग आज भी पैदल दूरी नापने को मजबूर हैं. टिहरी जनपद के लोस्तु बड़ियारगढ़ क्षेत्र के नौडा, धोलियाणा, हलपड़ा, कुमेरू जैसे गांवों में आज भी सड़क नही पहुंच पाई है. अब पीएमजीएसवाई की ओर से चलाई जा रही इस मुहिम के तहत इस प्रकार के गांवों तक सड़क पहुंचना आसान हो गया है.