छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में PMGSY कार्यालय भवन जर्जर, कलेक्टर मैडम ने जल्द नया भवन बनवाने का दिया भरोसा - KORIYA PMGSY OFFICE DILAPIDATED - KORIYA PMGSY OFFICE DILAPIDATED

कोरिया के बैकुंठपुर का PMGSY कार्यालय भवन जर्जर है. यहां के कर्मचारी जान जोखिम में डालकर हर दिन काम कर रहे हैं. जानकारी के बाद जिला कलेक्टर ने जल्द भवन निर्माण का भरोसा दिया है.

Koriya PMGSY office dilapidated
PMGSY कार्यालय भवन जर्जर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 4:06 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 4:15 PM IST

कोरिया PMGSY कार्यालय भवन जर्जर (ETV Bharat)

कोरिया:जिले के बैकुंठपुर स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय का भवन जर्जर हालात में है. इस भवन की दीवारों से प्लास्टर लगातार टूट कर गिर रहा है. दीवारों पर गहरी दरारें पड़ गई है. इस वजह से यहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है. कर्मचारियों ने बार-बार भवन की मरम्मत की मांग की है. हर बार जिला प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिला है.

किसी भी वक्त गिर सकता है भवन: भवन के चारों ओर की स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किसी भी वक्त गिर सकता है. कर्मचारियों की मानें तो इस जर्जर भवन में काम करना खतरे से खाली नहीं है. कर्मचारियों का कहना है कि "मजबूरी में वे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं". इस बारे में जिला कलेक्टर को भी जानकारी दी गई है. उन्होंने जल्द भवन निर्माण की बात कही है.

"इस साल बारिश अधिक होने की वजह से कई सरकारी इमारतों की हालत बिगड़ी है. PMGSY कार्यालय के जर्जर भवन के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी. जिसकी मदद से मरम्मत का काम शुरू हो सके. भवनों की स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.": चंदन त्रिपाठी, कलेक्टर, कोरिया

बता दें कि बैकुंठपुर स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय के भवन की खस्ताहाल होने की जानकारी और इससे जुड़ी शिकायतें काफी लंबे समय से मिल रही थी. उसके बावजूद अब तक भवन निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया है. जिला कलेक्टर ने भवन निर्माण का फंड जल्द जारी कराने का आश्वासन दिया है. साथ ही कर्मचारियों को सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है.

आदर्श ग्राम में अव्यवस्थाओं का अंबार, किराये के भवन में चल रही आंगनबाड़ी - ADARSH GRAM BALOD
एक तो जर्जर भवन और बंद है गरम भोजन, कैसे दूर होगा कुपोषण ! - Malnutrition in Korba
Bijapur News : जर्जर भवन में पढ़ रहे हैं बच्चे, एहतियातन जिला प्रशासन ने कर दी छुट्टी
Last Updated : Sep 19, 2024, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details