कोरिया:जिले के बैकुंठपुर स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कार्यालय का भवन जर्जर हालात में है. इस भवन की दीवारों से प्लास्टर लगातार टूट कर गिर रहा है. दीवारों पर गहरी दरारें पड़ गई है. इस वजह से यहां काम करने वाले कर्मचारियों के लिए हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है. कर्मचारियों ने बार-बार भवन की मरम्मत की मांग की है. हर बार जिला प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिला है.
किसी भी वक्त गिर सकता है भवन: भवन के चारों ओर की स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह किसी भी वक्त गिर सकता है. कर्मचारियों की मानें तो इस जर्जर भवन में काम करना खतरे से खाली नहीं है. कर्मचारियों का कहना है कि "मजबूरी में वे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं". इस बारे में जिला कलेक्टर को भी जानकारी दी गई है. उन्होंने जल्द भवन निर्माण की बात कही है.