झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में ड्राई जोन में करा दिया गया प्रधानमंत्री शहरी आवास का निर्माण, गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं 288 परिवार - Water Problem In Hazaribag - WATER PROBLEM IN HAZARIBAG

PM housing scheme in Hazaribag. हजारीबाग में ड्राई जोन में प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण करा दिया गया है. इस कारण पीएम शहरी आवास योजना के लाभुक भीषण गर्मी में पानी की समस्या से जूझ रहे हैं और खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.

Water Problem In Hazaribag
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभुक लाइन में लगकर पानी भरते. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2024, 4:45 PM IST

हजारीबाग: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हजारीबाग के कोलघट्टी में बनाए गए 288 फ्लैट्स में रहने वाले लोगों के बीच पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इस प्रचंड गर्मी में लोगों को पानी के बिना रहने में काफी कठिनाई हो रही है. आलम यह है कि एक बाल्टी पानी के लिए आपस में लोग उलझ पड़ते हैं. यहां रहने वाले लोग अपने घर की चाबी नगर निगम को सौंपने की तैयारी कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि जो पैसा हमने लगाया है उसे नगर निगम वापस करे.

हजारीबाग में पीएम आवास में पानी की समस्या पर रिपोर्ट और जानकारी देते लाभुक. (वीडियो-ईटीवी भारत)

ड्राई जोन में करा दिया गया है पीएम आवास का निर्माण

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसके तहत शहरी इलाके में जिनका अपना अशियाना नहीं है उन्हें कम लागत में आवास उपलब्ध कराना है. लेकिन हजारीबाग नगर निगम ने उस जगह पर आवास का निर्माण करा दिया है जो ड्राई जोन है. ड्राई होने के कारण सालों भर यहां पानी के लिए हाहाकार मचा रहता है.

वहीं गर्मी में पानी के बिना लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. आलम यह है कि कई लोग अपना आवास बंद कर अपने सगे-संबंधी के पास चले गए हैं. इसका कारण है कि इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

लोगों को घंटों लाइन में लगकर पानी भरना पड़ता है

यहां रहने वाली एक कॉलेज स्टूडेंट ने बताया कि कॉलेज जाने के पहले एक से दो बाल्टी पानी मिल पाता है. उसी पानी से नहाना और कपड़ा धोना होता है. कॉलेज से आने के बाद फिर से लाइन में लग कर पानी का इंतजार करना पड़ता है, ताकि दो बाल्टी पानी मिल सके. इससे पढ़ाई-लिखाई तो प्रभावित हो ही रही है, साथ ही जीना भी दुश्वार हो गया है.

आवास में रहने वाले लोग पीने का पानी खरीदने को विवश

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में आवास की एक लाभुक महिला ने बताया कि नगर निगम ने बेवकूफ बनाकर आवास आवंटित कर दिया है. उनका कहना है कि ड्राई जोन में इस तरह के अपार्टमेंट का निर्माण कराना ही नहीं चाहिए था. उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक में मिलाकर कुल 288 परिवार यहां रहते हैं, पर पानी का ही साधन नहीं है. स्थिति यह है कि लोगों को पीने का पानी खरीदना पड़ता है. लेकिन दिनचर्या के लिए पानी कहां से आए यह बहुत बड़ी मुसीबत है. पानी भरने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. कभी-कभी तो यह बोरिंग भी फेल हो जाता है और पानी मिलना बिल्कुल बंद हो जाता है.

फ्लैट निर्माण के समय 10 जगह कराई गई थी बोरिंग, नौ हुई फेल

प्रधानमंत्री शहरी आवास में रहने वाले एक लाभुक ने बताया कि जुडको के द्वारा फ्लैट निर्माण के समय 10 स्थानों पर बोरिंग की गई थी. लेकिन ड्राई जोन होने के कारण सारी बोरिंग फेल हो गई. हालांकि वर्तमान में परिसर में मात्र एक बोरिंग काम कर रहा है. जिसके सहारे सभी 288 फ्लैट के लोग अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं.

पीएम आवास में छड़वा डैम से पेयजलापूर्ति की जाएगीः नगर आयुक्त

वहीं नगर निगम प्रशासन ने भी स्वीकार किया है कि ड्राई जोन में आवास बना दिया गया है. हालांकि नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि पेयजल संकट को दूर करने के लिए शहरी जलापूर्ति का कार्य कर रही कंपनी एल एंड टी के द्वारा जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाया जा रहा है. फिलहाल टैंकर के जरिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रतिदिन पानी का दो टैंकर भेजा जाता है. आवश्यकता पड़ने पर और टैंकर भेजे जाएंगे. निगम की मानें तो शीघ्र ही प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट्स में छड़वा डैम से पेयजलापूर्ति की जाएगी. बहुत जल्द ही पेयजल की समस्या समाप्त हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-

जिस आरोग्यम अस्पताल को मिला था स्कॉच अवॉर्ड, अब उस पर पीआईएल की तैयारी - Arogyam Hospital Hazaribag

हजारीबाग में दूर होगी पेयजल की किल्लत, वार्ड स्तर पर लगाये जाएंगे दो-दो बोरिंग

Water Crisis In Hazaribagh: जलमीनार बना शोभा की वस्तु , पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details