लखनऊ: राजधानी के लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही आप के घर की बिजली मुफ्त हो सकती है. इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है. आखिर यह कैसे संभव होगा चलिए आगे जानते हैं.
इस योजना का लाभ देने की तैयारीः लखनऊ जनकल्याण महासमिति की पहल पर रोशनी के पर्व दीपावली पर यूपीनेडा की ओर से बड़ी सौगात लखनऊ वालों को देने की तैयारी हो रही है. दरअसर, पीएम सूर्यघर योजना का लाभ लखनऊ के घरों और फ्लैटों तक पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसे लेकर 17 अक्टूबर को आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ यूपीनेडा बैठक कर रणनीति तैयार करने जा रहा है. इस बैठक में यूपीनेनेडा के डायरेक्टर के साथ एलडीए वीसी, नगर आयुक्त सहित महासमिति की टीम और लखनऊ के सभी आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
योजना के तहत क्या होगाः दरअसल, पीएम सूर्यघर योजना के तहत लखनऊ के सभी फ्लैटों में जिनके यहां बिजली विभाग के कनेक्शन हैं, उनके फ्लैट में सोलर पैनल लगाने की तैयारी हो रही है. बता दें कि ज्यादातर सरकारी विभागों में अब सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं जिन सरकारी भवनों पर अभी तक सोलर पैनल नहीं लग पाए हैं उन्हें भी जल्द सोलर पैनल से लैस किए जाने की तैयारी है. इसके अलावा पीएम सूर्यघर सोलर योजना के तहत सोलर कनेक्शन लेने में लोग खूब रुचि ले रहे हैं.
अफसर क्या बोलेःयूपीनेडा के डायरेक्टर अनुपम शुक्ला ने बताया कि 17 अक्टूबर को गोमती नगर स्थित यूपीनेडा के हेड ऑफिस में महत्वपूर्ण बैठक होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन किया जाएगा. हर अपार्टमेंट्स को सोलर से लैस करने का लक्ष्य है. इसी के तहत तैयारियां शुरू हो गईं हैं.
क्या है पीएम सूर्यघर योजना: यह योजना बीती 15 फरवरी को देश में शुरू हुई थी. इसके तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने पर सरकार सब्सिडी दे रही है. सरकार इसके लिए 40 फीसदी तक अनुदान दे रही है. देशभर में करीब एक करोड़ घरों में इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने का लक्ष्य है. इसी योजना के तहत लखनऊ में भी घरों में सोलर पैनल लगवाए जा रहे हैं.
किस सोलर पैनल पर कितनी सब्सिडी?
- अगर आपके घर की बिजली 0-150 यूनिट है तो इसके लिए आपको 1-2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना पड़ेगा. इसके लिए सरकार 30000-60000 रुपए तक का अनुदान देगी.
- 150-300 यूनिट बिजली की खपत पर सरकार 2-3 किलोवाट का सोलर संयत्र लगवाएगी. इसके लिए 60000 से 78000 रुपए तक का अनुदान सरकार देगी.
- 300 यूनिट से अधिक बिजली की खपत पर 3 किलोवाटर का संयत्र लगेगा. इसके लिए 78000 रुपए तक का अनुदान सरकार इस योजना के तहत देगी.