अजमेर:केंद्र सरकार के बजट में 2027 के विकसित भारत की झलक दिखाई देती है. वहीं डबल इंजन की सरकार का राजस्थान को भी फायदा मिला है. यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम का. एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का लक्ष्य 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत है'. इस आधार पर ही केंद्र सरकार काम कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल खिलाफत करने के लिए विरोध करती है. जबकि विरोध करने के लिए कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं है. प्रेस वार्ता में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी मौजूद रहे.
रोजगार पाने वाले नहीं रोजगार देने वाले बने:बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सोच है कि लोग रोजगार पाने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनें. इसलिए बजट में लघु मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योजना तैयार की गई है. इसके तहत ऋण की राशि भी बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि देश में किसानों की आत्महत्या रोकने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी बजट में कई प्रावधान किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि आईआईटी की सीटें बढ़ाकर 65 हजार से 1 लाख कर दी है. आधुनिक भारत की दिशा में देश में 88 हवाई अड्डे और कई नए रूट तैयार किए गए हैं. पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देते हुए देश के प्रमुख 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य की दिशा में 36 के लगभग जीवन रक्षक दवाइयों पर कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है. इनमें कैंसर की दवाइयां भी शामिल है. 12 लाख रुपए तक इनकम टैक्स में छूट दी गई है. सेवा का सशक्तिकरण किया गया है. इधर राजस्थान के बजट में भी हर वर्ग को फायदा दिया गया है. राजस्थान की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है.