राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम नरेंद्र मोदी का लक्ष्य 'एक भारत श्रेष्ठ भारत': भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम - DUSHYANT GAUTAM ON VIKSHIT BHARAT

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम का कहना है कि पीएम मोदी का लक्ष्य 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' है.

BJP National GS Dushyant Gautam
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2025, 7:19 PM IST

अजमेर:केंद्र सरकार के बजट में 2027 के विकसित भारत की झलक दिखाई देती है. वहीं डबल इंजन की सरकार का राजस्थान को भी फायदा मिला है. यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम का. एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का लक्ष्य 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत है'. इस आधार पर ही केंद्र सरकार काम कर रही है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस केवल खिलाफत करने के लिए विरोध करती है. जबकि विरोध करने के लिए कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं है. प्रेस वार्ता में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी मौजूद रहे.

रोजगार पाने वाले नहीं रोजगार देने वाले बने:बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सोच है कि लोग रोजगार पाने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनें. इसलिए बजट में लघु मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योजना तैयार की गई है. इसके तहत ऋण की राशि भी बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि देश में किसानों की आत्महत्या रोकने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी बजट में कई प्रावधान किए गए हैं.

पढ़ें:डोटासरा बोले- ये गोडसे की विचारधारा के लोग, फूट डालो, राज करो की नीति और झूठी खबरें फैलाना बीजेपी की आदत - DOTASRA TARGETS BJP

उन्होंने कहा कि आईआईटी की सीटें बढ़ाकर 65 हजार से 1 लाख कर दी है. आधुनिक भारत की दिशा में देश में 88 हवाई अड्डे और कई नए रूट तैयार किए गए हैं. पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देते हुए देश के प्रमुख 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य की दिशा में 36 के लगभग जीवन रक्षक दवाइयों पर कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है. इनमें कैंसर की दवाइयां भी शामिल है. 12 लाख रुपए तक इनकम टैक्स में छूट दी गई है. सेवा का सशक्तिकरण किया गया है. इधर राजस्थान के बजट में भी हर वर्ग को फायदा दिया गया है. राजस्थान की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है.

पढ़ें:पायलट बोले- देश के महापुरुषों का अपमान कर टकराव पैदा करना चाहती है भाजपा, यह उनकी रणनीति का हिस्सा - PILOT ON BJP

अंत्योदय मोदी सरकार का मूल मंत्र: उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का मूल मंत्र अंत्योदय है. यानी पंक्ति में आखिरी व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है. भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने बताया कि हर घर में नल और हर नल में जल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ लोगों को घर देना आदि योजना के माध्यम से गरीब तबके के लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने की दिशा में भी काम हो रहा है. दूसरी और टैक्स देने वाले लोगों को भी लगे की उनके पैसे का इस्तेमाल सही हो रहा है.

पढ़ें:विधानसभा बजट सत्र: विपक्ष की गैरमौजूदगी में हुआ प्रश्नकाल, स्पीकर ने पूछा कांग्रेस विधायक का सवाल - RAJASTHAN ASSEMBLY

कांग्रेस पर साधा निशाना: भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं. इसी तरह से संसद में भी कांग्रेसी नेता विरोध करते हैं. जबकि उनसे कहा जाता है कि वह सदन में चर्चा कर लें. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस केवल खिलाफत करने के लिए विरोध करती आई है. जबकि कांग्रेस के पास ऐसे कोई मुद्दे नहीं है. कांग्रेस मुद्दाहीन राजनीति कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details